जांजगीर-चांपा: जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 3 बच्चे लापता हो गए थे. परिजन ने इसकी सूचना थाने में दी थी. मुलमुला पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे बाद ही बच्चों को ढूंढ निकाला.
पामगढ़ चंडीपारा के संतोष गोंड की दोनों बेटियां अपनी मौसी के बेटे के साथ शुक्रवार को घर से कहीं चले गए थे. तीनों बच्चे पिता की डांट से नाराज होकर रात तक घर नहीं लौटे. बच्चों की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजन ने सोमवार को मुलमुला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने बच्चों को किरारी गांव से बरामद किया. तीनों ही बच्चे अपनी नानी की बहन के घर पर ठहरे हुए थे. फोन नहीं होने पर बुजुर्ग बच्चों के पिता से संपर्क नहीं कर पाई.
कुछ ही घंटे में सुलझी शिवांश की किडनेपिंग की गुत्थी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बच्चा सकुशल
बच्चों को जांजगीर लाकर चाइल्ड लाइन के सदस्यों के जरिए काउंसिलिंग भी कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को परिजन को सौंप दिया.