जांजगीर-चांपा: जिले के मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत डोंगिया गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत मे ले लिया. पूछताछ मे आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल किया और उनपर हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया.
धान की राशि को लेकर हुआ विवाद
जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोंगिया गांव मे धान बिक्री की राशि को लेकर गांव के पूर्व सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष यशवंत गबेल का बुडगा यादव और गौतम यादव से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बुडगा और गौतम ने लाठी डंडो से यशवंत पर हमला कर दिया. आरोपियों ने मार-मारकर यशवंत को अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए. यशवंत के परिजनों को जब इस बात का पता लगा तो, वो फौरन मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया. हालत इतनी गंभीर थी कि यशवंत ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.
पढ़े: खैरागढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर में गूंजी किलकारी, तीन प्रवासी महिला मजदूर बनीं मां
गांव के व्यक्ति ने दी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी यशवंत के परिवारवालों को गांव के युवक से मिली, युवक ने बताया कि बुडगा यादव और गौतम यादव यशवंत को लाठी डंडे से मार रहे थे. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और देखा की यशवंत बेहोशी की हालत मे पड़ा हुआ है. जिसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद वो उसे लेकर मालखरोदा सामुायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स रेफर कर दिया.
नहीं मिली 108 एंबुलेंस
मालखरौदा से पीड़ित को रेफर किए जाने के बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया, तो पता चला कि मालखरौदा समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. साथ ही आस पास के अस्पताल से किसी भी एंबुलेंस के सही समय पर न पहुंचने से पीड़ित को आनन -फानन में निजी वाहन से ले जाया गया. बता दें कि ऐसे ही कई लोग 108 एंबुलेंस की सुविधा से वंचित रह जाते है जिसके कारण उनके मौत तक की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हए दोनो आरोपियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की. जिसमे आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.