जांजगीर-चांपा: राम वन गमन मार्ग को लेकर राज्य बजट में 10 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने को लेकर शिवरीनारायण में खुशी का माहौल है. इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष ने बजट का स्वागत किया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री बघेल ने बजट में राम वन गमन मार्ग को विकसित किए जाने को लेकर 10 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं. इससे जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में खुशी का माहौल है. इस बात को लेकर शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.
![10 crore allocated in the budget regarding Ram Van Gaman Marg in Janjgir-Champa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6279478_t.jpg)
शिवरीनारायण में हैं भगवान राम के पद चिन्ह
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन मार्ग के विकास को लेकर पहले चरण में 9 स्थानों को विकसित किया जाएगा, जिसमें शिवरीनारायण भी शामिल है. शिवरीनारायण में भगवान राम, माता सीता की खोज में यहां पहुंचे थे. जहां शबरी से उनकी मुलाकात हुई थी. शिवरीनारायण में भगवान विष्णु का प्रसिद्ध मंदिर है. जहां हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.