जगदलपुर: शहर के एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. सोनल गोयल नाम की एक युवती ने शहर के लालबाग इलाके में रहने वाले प्रार्थी अजय राठौर से फेसबुक पर दोस्ती कर पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की है. ठगी का शिकार हुए युवक ने आज कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने 420 का मामला दर्ज कर साइबर सेल के माध्यम से युवती की पतासाजी करने में जुटी है.
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के लालबाग इलाके में रहने वाले अजय राठौर नामक युवक ने आज कोतवाली थाना में आकर रिपोर्ट लिखाया कि, उनकी दोस्ती फेसबुक पर सोनल गोयल नाम की एक युवती से हुई थी और लगभग दोनों के बीच एक महीने तक फेसबुक और उसके बाद मोबाइल फोन बातचीत भी होने लगी. इसके बाद युवती ने पिता की बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए यूपीआई और अन्य ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के माध्यम से युवक से लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी कर ली.
पैसे मिलने के बाद युवक से संपर्क बंद दिया. कई बार फोन करने के बावजूद युवती का नंबर स्वीच ऑफ आ रहा था. इसके बाद प्रार्थी अजय राठौर ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी. इधर पुलिस ने सोनल गोयल नाम की युवती के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल के माध्यम से युवती के अंकाउंट नंबर और अन्य डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं.