जगदलपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जगदलपुर शहर की महिलाओं ने शहर के चांदनी चौक में स्थित शराब दुकान को हटाए जाने की मांग को लेकर ब्लिक वॉइस संस्था के बैनर तले सांकेतिक धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की है. महिलाओं ने लगभग डेढ़ घंटे तक विरोध प्रदर्शन कर शराब दुकानों को शहर से बाहर किए जाने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि महिला दिवस के मौके पर ये प्रशासन की तरफ से एक बड़ा तोहफा है. महिलाों ने एक सप्ताह के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
उग्र आंदोलन की दी चेतावानी
शराब दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे महिलाओं ने कहा कि शहर के अंदर संचालित हो रही शराब दुकानों से आए दिन सड़क जाम और हादसे होते रहते है. महिलाओं का कहना है कि शराब दुकान के पास मंदिर और स्कूल है जिससे महिलाों को उस राह से होकर गुजरने में समस्या होती है. वहीं बच्चों के भी नशे की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. उनहोंने कहा कि प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर के ही रहने वाले है. बावजूद इसके शहर के बीचों-बीच शराब की भट्टी धड़ल्ले से संचालित हो रही है. महिलाओं का कहना है कि अगर शराब की दुकानें शहर के बाहर नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.
जिला आबकारी अधिकारी ने दिया आश्वासन
इधर महिलाओं के धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी ने महिलाओं को जल्द से जल्द दुकान का स्थान बदलने का आश्वासन दिया है. आबकारी अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन पहले शराब के दुकान के लिये निविदा निकाली गई है और जगह भी चयनित की जा रही है. जैसे ही जगह फाइनल होगी शहर में संचालित हो रही सभी शराब दुकानों को शहर से बाहर कर लिया जाएगा.
बता दें कि शहर में संचालित हो रहे शराब दुकानों को शहर से बाहर करने के लिए कई सालों से विभिन्न सामाजिक संगठनों व महिलाओं द्वारा मांग की जा रही है. बावजूद इसके अधिक राजस्व के लालच में आबकारी विभाग इन शराब दुकानों को शहर से बाहर करने की बजाय धड़ल्ले से शहर के भीतर संचालित कर रहा है. जिससे आए दिन इन दुकानों के सामने मारपीट की घटना और सड़क हादसे आम बात हो चले हैं.