जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग पूरे प्रदेश में मतदाता जनजागरुकता अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में बस्तर जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों में चिन्हांकित किया है जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था.ऐसे इलाकों में जाकर जिला प्रशासन की टीम लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रही है. कम मतदान वाले इलाकों में जागरूकता अभियान के तहत सभी को शपथ दिलाई जा रही है. ताकि सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.
विधानसभा के सभी बीएलओ को दिलाई गई शपथ : इसी कड़ी में बस्तर मुख्यालय जगदलपुर कलेक्टोरेट में जिला प्रशासन के सभी कर्मचारियों को बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने शपथ दिलाई. शपथ में लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की बात कही गई.
'' 2 अगस्त से मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बाद लगातार चुनावी एक्टिविटी जारी रखी गई है. इसी क्रम में जगदलपुर विधानसभा के सभी BLO का ट्रेनिंग सेशन का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमे जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई.''-विजय दयाराम,कलेक्टर
इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में जिन इलाकों में वोटिंग परसेंटेज कम रहा है.वहां पर भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके.
बलौदाबाजार में भी जनजागरुकता अभियान : मतदाता जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर में हुआ.जिसमें स्कूली बच्चों के साथ रैली का आयोजन किया गया. रैली का नेतृत्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार और एसपी दीपक झा ने किया. रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन,स्कूली बच्चे,सेक्टर अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. रैली का समापन गार्डन चौक,बस स्टैंड होते हुए पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में किया गया. जहां पर छत्तीसगढ़ के नक्शे को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शत-प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लोगों को दिलाया.
रंगोली कार्यक्रम में कलेक्टर ने आजमाए हाथ : मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रंगोली के माध्यम से लोगों को शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया.बच्चों को रंगोली बनाते देखकर कलेक्टर चंदन कुमार अपने आप को रोक नही पाएं.उन्होंने भी बच्चों के साथ मिलकर रंगोली बनाया.
इस दौरान कलेक्टर चंदन कुमार और स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने सेल्फी लेकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की. आपको बता दें कि सेल्फी जोन के माध्यम से 18 साल के युवाओं से मतदाता सूची में अपने नाम को एनरॉल करवाने की बात कही गई.