ETV Bharat / state

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण, पाइप लाइन के लिए जमीन देने से किया इंकार

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

मावलीभाटा इलाके में NMDC स्लरी पाइप लाइन बिछाया जा रहा है, जिसके लिए 5 गांव के ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर: NMDC द्वारा बिछाए जा रहे स्लरी पाइप लाइन के विरोध में शुक्रवार को तोकापाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तोकापाल के एसडीएम पर जमीन देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीण SDM को हटाने की मांग कर रहे हैं.

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण

दरअसल, मावलीभाटा इलाके में NMDC स्लरी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, इसके लिए 5 गांव में जमीन अधिग्रहण होना है. ग्रामीण जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्लरी पाइप लाइन लगने के बाद ग्रामीणों को खेती करने और पीने के पानी के लिए परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई ग्रामीणों के घर भी पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़े जा सकते हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने SDM पर आरोप लगाया है कि जमीन नहीं देने पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द तोकापाल एसडीएम को यहां से हटाया जाए और पूरे जिले में उनकी कहीं भी पदस्थापना नहीं की जाए.

नुकसान की भरपाई करेगा प्रशासन
मामले में कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कहा कि ग्रामीणों को स्लरी पाइप लाइन बिछने से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. पाइप लाइन के दौरान जिन प्रभावित ग्रामीणों की जमीन जाएगी और घरों को तोड़ा जाएगा, प्रशासन द्वारा सभी को मुआवजा देने के साथ नियम के मुताबिक उन्हें घरों का निर्माण कराकर दिया जाएगा.

जगदलपुर: NMDC द्वारा बिछाए जा रहे स्लरी पाइप लाइन के विरोध में शुक्रवार को तोकापाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तोकापाल के एसडीएम पर जमीन देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीण SDM को हटाने की मांग कर रहे हैं.

NMDC के विरोध में उतरे ग्रामीण

दरअसल, मावलीभाटा इलाके में NMDC स्लरी पाइप लाइन बिछाई जा रही है, इसके लिए 5 गांव में जमीन अधिग्रहण होना है. ग्रामीण जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में स्लरी पाइप लाइन लगने के बाद ग्रामीणों को खेती करने और पीने के पानी के लिए परेशानी हो सकती है. इसके अलावा कई ग्रामीणों के घर भी पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़े जा सकते हैं.

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने SDM पर आरोप लगाया है कि जमीन नहीं देने पर सरकारी योजना का लाभ नहीं देने की धमकी दी जा रही है. ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द तोकापाल एसडीएम को यहां से हटाया जाए और पूरे जिले में उनकी कहीं भी पदस्थापना नहीं की जाए.

नुकसान की भरपाई करेगा प्रशासन
मामले में कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कहा कि ग्रामीणों को स्लरी पाइप लाइन बिछने से होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करेगी. पाइप लाइन के दौरान जिन प्रभावित ग्रामीणों की जमीन जाएगी और घरों को तोड़ा जाएगा, प्रशासन द्वारा सभी को मुआवजा देने के साथ नियम के मुताबिक उन्हें घरों का निर्माण कराकर दिया जाएगा.

Intro:जगदलपुर। एनएमडीसी द्वारा बिछाए जा रहे स्लरी पाइपलाइन के विरोध में आज तोकापाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और तोकापाल की एसडीएम पर जमीन देने के लिए दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अपनी जमीन नहीं देने की बात कही है।




Body:दरअसल मामला मावलीभाटा में एनएमडीसी द्वारा बिछाये जाने वाले स्लरी पाइप लाइन का है। ग्रामीणों ने इस स्लरी पाइप लाइन के लिए अपनी जमीन नही देने का मन बना लिया है। दरअसल ग्रामीणों के मन में स्लरी पाइप लाइन को लेकर विभिन्न तरह की भ्रांतियां बनी हुई है, ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में स्लरी पाइप लाइन लगने के बाद ग्रामीणों को खेती करने और पानी के लिए बोर करवाने में परेशानी आ सकती है। साथ ही कुछ ग्रामीणों के मकान भी स्लरी पाइप लाइन की जद में आ रहे है। जिससे ग्रामीणों के मन मे उनके घर टूटने का डर बना हुआ है।




Conclusion:वही इस मामले को लेकर तोकापाल एसडीएम माधुरी सोम और ग्रामीण आमने - सामने हो गए है। ग्रामीणों की शिकायत है कि एसडीएम उन पर स्लरी पाइप लाइन के लिए ग्रामीणों पर जमीन देने के लिए दबाव बना रही है। और जमीन नही देने पर सरकारी योजना का लाभ नही देने की धमकी भी एसडीएम द्वारा दी जा रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द तोकापाल एसडीएम को वहां से हटाया जाए और पूरे जिले में उनकी कही पदस्थापना नहीं किया जाए। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि एसडीएम ग्रामसभा और पेशाक़ानून को नहीं मानने की बात कहती है।
इधर इस मामले में कलेक्टर अय्याज तंबोली ने कहा कि ग्रामीणों को स्लरी पाइपलाइन बिछने से होने वाले नुकसान को लेकर आश्वासन दिया गया है कि इस पाइपलाइन के दौरान जिन प्रभावित ग्रामीणों की जमीन जाएगी और घरों को तोड़ा जाएगा प्रशासन द्वारा सभी को मुआवजा देने के साथ नियम के मुताबिक प्रशासन द्वारा घरों का निर्माण कराकर दिया जाएगा । कलेक्टर ने बताया कि एनएमडीसी द्वारा बिछाये जा रहे स्लरी पाइप लाइन के लिए 5 गांव के जमीन अधिग्रहण की जा रही है जिसमे 2 गांव के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही एसडीएम की शिकायत के मामले में बस्तर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।
बाईट1-रुक्मणी कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तोकापाल
बाईट2-मूंडरूराम पोयाम, ग्रामीण
बाईट3-अय्याज तंबोली , कलेक्टर बस्तर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.