बस्तर/ओडिशा: बस्तर जिले के सीमावर्ती राज्य ओडिशा के कोटपाड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. 13 ग्रामीण घायल हैं. ओडिशा से पिकअप वाहन में सवार होकर 30 ग्रामीण बस्तर वापस लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे कोटपाड़ के पास हुआ है. पिकअप तेज रफ्तार में होने के कारण पेड़ से जा टकराया. कोरापुट एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है, 13 लोग घायल हैं, जिनमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों का इलाज कोटपाड़ में जारी है.
पढ़ें: दुर्ग: कुम्हारी में रफ्तार ने छीनी 3 लोगों की जिंदगी, 1 घायल
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि सभी ग्रामीण बस्तर के कलचा गांव के रहने वाले हैं. ये सभी कोरापुट जिले के सिंधिगांव से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी. जिसकी वजह से ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और एक्सीडेंट हो गया. हादसा कोटपाड़ थाना इलाके के मुर्ताहांडी के पास हुआ.