ETV Bharat / state

अनलॉक के साथ जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार, छोटे व्यवसायियों ने ली राहत की सांस - बस्तर में लॉकडाउन खुला

छत्तीसगढ़ में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना मामलों में राहत देखने को मिल रही है. जिसके बाद राज्य सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बस्तर में भी अनलॉक के आदेश जारी कर दिए गए हैं. सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश बस्तर कलेक्टर ने दिए हैं.

unlock started in bastar
जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में भी बुधवार से व्यापारियों को राहत देते हुए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश बस्तर कलेक्टर ने दिए हैं. अनलॉक के बाद एक बार फिर शहर के मुख्य बाजारों में रौनक देखने को मिली. सभी संस्थानों को खोलने की अनुमति मिलने के साथ ही व्यापारियों की चेहरे में भी खुशी दिखी. साथ ही गुमटी और चाय ठेलों के संचालकों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया. देर रात कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बस्तर जिले में भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश जारी किए. हालांकि इस दौरान बस्तर कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संस्थानों को कोरोना के सारे नियमों का पालन करने के साथ ही शाम 6 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करने की भी सख्त निर्देश दिए.

जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार

सैलून, ब्यूटी पार्लर, मॉल, सुपरमार्केट, चाय गुमटी, पान ठेले, चौपाटी और अनाज मंडी के साथ ही सब्जी मंडियों को भी खोलने के आदेश जारी किए हैं. आज सुबह से ही यह आदेश लागू कर दिया गया. जिसके बाद आज सुबह से ही शहर के मुख्य बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. रियायत मिलने के साथ एक बार फिर लोगों की जिंदगी पटरी पर दौड़ने लगी है.

आज से कुछ जिले हुए अनलॉक, लेकिन करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

रोजी-मजदूरी करने वालों को मिली राहत

इस अनलॉक से खासकर छोटे गुमटियों के संचालक और मजदूरी का काम कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है. गुमटियों के संचालक का कहना है कि पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के चलते उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद कहा है.

व्यापारियों ने किया फैसले का स्वागत

व्यापारियों का भी कहना है कि काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी कि कुछ समय के लिए दुकानों के संचालन की अनुमति दी जाए. अनलॉक से व्यापारियों को भी काफी राहत मिली है. कपड़ा व्यवसायी अनिल लुक्कड़ ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यापारियों को नियमों का पालन करते हुए दुकान संचालन करने की जरूरत है. ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपील की है कि वह अपने स्टाफ को वैक्सीन जरूर लगवाएं और अपने संस्थान में मास्क और सैनिटाइजर जरूर रखें.

कोरिया में कोरोना गाइडलाइंस के साथ अनलॉक

कई लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

छूट मिलने के साथ ही कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. बिना मास्क के घूमने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों पर प्रशासन को कार्रवाई करने की भी जरूरत है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में भी बुधवार से व्यापारियों को राहत देते हुए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश बस्तर कलेक्टर ने दिए हैं. अनलॉक के बाद एक बार फिर शहर के मुख्य बाजारों में रौनक देखने को मिली. सभी संस्थानों को खोलने की अनुमति मिलने के साथ ही व्यापारियों की चेहरे में भी खुशी दिखी. साथ ही गुमटी और चाय ठेलों के संचालकों ने भी प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया. देर रात कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए बस्तर जिले में भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दुकानें संचालित करने के आदेश जारी किए. हालांकि इस दौरान बस्तर कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संस्थानों को कोरोना के सारे नियमों का पालन करने के साथ ही शाम 6 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का पालन करने की भी सख्त निर्देश दिए.

जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार

सैलून, ब्यूटी पार्लर, मॉल, सुपरमार्केट, चाय गुमटी, पान ठेले, चौपाटी और अनाज मंडी के साथ ही सब्जी मंडियों को भी खोलने के आदेश जारी किए हैं. आज सुबह से ही यह आदेश लागू कर दिया गया. जिसके बाद आज सुबह से ही शहर के मुख्य बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है. रियायत मिलने के साथ एक बार फिर लोगों की जिंदगी पटरी पर दौड़ने लगी है.

आज से कुछ जिले हुए अनलॉक, लेकिन करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

रोजी-मजदूरी करने वालों को मिली राहत

इस अनलॉक से खासकर छोटे गुमटियों के संचालक और मजदूरी का काम कर रहे लोगों को काफी राहत मिली है. गुमटियों के संचालक का कहना है कि पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के चलते उनके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद कहा है.

व्यापारियों ने किया फैसले का स्वागत

व्यापारियों का भी कहना है कि काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी कि कुछ समय के लिए दुकानों के संचालन की अनुमति दी जाए. अनलॉक से व्यापारियों को भी काफी राहत मिली है. कपड़ा व्यवसायी अनिल लुक्कड़ ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यापारियों को नियमों का पालन करते हुए दुकान संचालन करने की जरूरत है. ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले. साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से भी अपील की है कि वह अपने स्टाफ को वैक्सीन जरूर लगवाएं और अपने संस्थान में मास्क और सैनिटाइजर जरूर रखें.

कोरिया में कोरोना गाइडलाइंस के साथ अनलॉक

कई लोग अब भी बरत रहे लापरवाही

छूट मिलने के साथ ही कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. बिना मास्क के घूमने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में इन लोगों पर प्रशासन को कार्रवाई करने की भी जरूरत है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.