जगदलपुर: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे हैं. इस मौके पर जगदलपुर एयरपोर्ट में बस्तर के भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद लगभग 20 मिनट तक केंद्रीय इस्पात मंत्री ने भाजपा के नेताओं से बस्तर के मुद्दों पर चर्चा की है.
दंतेवाड़ा के बचेली के लिये हुए रवाना
केंद्रीय मंत्री दंतेवाड़ा जिले के बचेली के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए हैं. आज बचेली और किरंदुल में स्थित एनएमडीसी आयरन और प्लांट का निरीक्षण करेंगे. रात किरंदुल में रुकने के बाद कल जगदलपुर से शाम 4 बजे जबलपुर के लिए रवाना होंगे.
पढ़ें: 'राम वन गमन पथ 7 राज्यों से होकर जाता है. भगवान राम पूरे भारत के हैं'
केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री को दो दिवसीय दौरा
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह दो दिवसीय बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन 2 दिनों में वे दंतेवाड़ा जिले के बचेली और किरंदुल में स्थित पूरे आयरन ओर प्लांट का निरीक्षण करेंगे. साथ ही एनएमडीसी के अधिकारियों की बैठक लेंगे.
सांसद मोहन मंडावी और केदार कश्यप हैं मौजूद
केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय प्रवास के दौरान सांसद मोहन मंडावी और केदार कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का यह पहला बस्तर दौरा है. बताया जा रहा है कि इस विजिट के दौरान डिमर्जर को लेकर भी चर्चा होनी है. वहीं नंदराज पर्वत के निजीकरण को लेकर हुए विवाद को लेकर वे वर्तमान की स्थिति की भी जानकारी एनएमडीसी के अधिकारियों और स्थनीया जिला प्रशासन से लेंगे.