जगदलपुर: भारत सरकार के संसदीय एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज बस्तर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा (Arjun Ram Meghwal on Bastar Visit )की. केन्द्रीय मंत्री मेघवाल बस्तर दौरे पर हैं. इस दौरान विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार अधोसंरचना आदि क्षेत्रों के लिए निर्धारित सूचकांकों के अंतर्गत समीक्षा करते हुए आवश्यकता अनुसार प्रस्ताव तैयार करने का केन्द्रीय मंत्री ने निर्देश दिया. इसे लेकर बैठक की गई. बैठक में मौजूद बस्तर सांसद व चित्रकोट विधायक ने भी राज्यमंत्री के समक्ष बस्तर की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है.
अर्जुन राम मेघवाल से लोगों ने की मांग: साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बस्तर के विभिन्न पारा मोहल्ला को जोड़ने के लिए भी जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास पेंशन योजना केंद्र सरकार की गाइड लाइन में गरीबों को लाभ मिलना है. लेकिन बस्तर के आदिवासी क्षेत्रों में बहुत से पात्र हितग्राहियों की सूची है. लेकिन उन्हें अभी तक केंद्र सरकार की ओर से लाभ नहीं मिल रहा है, जिसे दिलाने की मांग भी सांसद ने की है.
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बस्तर जिले में संचालित विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले को फरवरी माह में नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलों की सूची में 19वां स्थान प्रदान किया गया है. साथ ही कृषि के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिया गया है.