जगदलपुर : रावघाट के पास बुधवार को एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है परिवार जगदलपुर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नारायणपुर गया हुआ था. वहां से लौटने के दौरान कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. कार में ड्राईवर सहित कुल पांच लोग सवार थे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों में दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चों की उम्र 2 और 4 साल बताई जा रही है. वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
घटना की जानकारी देते हुए नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि, हादसे का शिकार हुआ परिवार जगदलपुर के आजाद चौक का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि विशाल बुरड़, उनकी पत्नी, ड्राइवर और 2 बच्चे नारायणपुर में हुए शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ड्राइवर को झपकी लग गई और कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दोनों मासूम, जो सगे भाई बहन थे, उनकी मौके पर मौत भी हो गई. इस घटना के बाद बुरड़ परिवार के रिश्तेदारों में शोक का माहौल है.
पढ़ें:-जगदलपुर: नाले में गिरी कार, तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
बता दें कि, कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे 30 पर गीदम रोड के पास हुए सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत हो गई थी. वहीं एक युवक को गंभीर चोटें आई थी. लॉकडाउन में छूट के बाद से प्रदेश भर में रोड एक्सीडेंट तेजी से बढ़ रहे हैं. सड़क हादसे के बढ़ते हुए ग्राफ को रोकने के लिए लोगों द्वारा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी है.