ETV Bharat / state

गांजा की तस्करी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद - गांजा तस्करों से हथियार बरामद

बस्तर पुलिस ने गांजा की तस्करी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 52 किलो गांजा सहित एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

two-accused-arrested-for-hemp-smuggling-in-bastar
गांजा तस्करों से हथियार बरामद
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : जिले के नगरनार पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो गांजा तस्करी का खुलासा हुआ. इस तस्करी में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा सहित एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर के CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते होते हुए एक ट्रक रायपुर जा रही है, जिसमें दो युवक गांजा की तस्करी कर रहे है. जानकारी मिलने के बाद नगरनार पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोककर पूछताछ की. वहीं ट्रक में तलाशी के दौरान पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त किया है. वहीं आरोपियों के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

two-accused-arrested-for-hemp-smuggling-in-bastar
पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त

आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है. वहीं पुलिस दोनों आरोपी के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है. CSP ने कहा कि आरोपियों के पास मिले पिस्टल और जिंदा कारतूस को देखते हुए पुलिस इसे नक्सल मामले से भी जोड़कर देख रही है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों की जानकारी जुटाने की बात कही है.

पढ़ें: ओडिशा से नशे की खेप लेकर जा रहे थे रायपुर, जगदलपुर में पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिलने पर पुलिस के होश उड़े हुए हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है.

प्रदेश में बढ़ी गांजा तस्करी की घटनाएं

बता दें कि इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते कुछ दिनों पहले ही बस्तर जिले में ही गांजा तस्कर और शराब तस्करों को पकड़ा गया था. इससे पहले बीते इस महीनों में प्रदेश के कबीरधाम जिले में पुलिस ने तस्करों से लाखों का गांजा जब्त किया था. साथ ही राजधानी रायपुर में 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा पुलिस ने जब्त किया था.

जगदलपुर : जिले के नगरनार पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो गांजा तस्करी का खुलासा हुआ. इस तस्करी में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा सहित एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर के CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते होते हुए एक ट्रक रायपुर जा रही है, जिसमें दो युवक गांजा की तस्करी कर रहे है. जानकारी मिलने के बाद नगरनार पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोककर पूछताछ की. वहीं ट्रक में तलाशी के दौरान पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त किया है. वहीं आरोपियों के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

two-accused-arrested-for-hemp-smuggling-in-bastar
पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त

आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने बताया कि जब्त गांजे की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है. वहीं पुलिस दोनों आरोपी के बारे में और भी जानकारी जुटा रही है. CSP ने कहा कि आरोपियों के पास मिले पिस्टल और जिंदा कारतूस को देखते हुए पुलिस इसे नक्सल मामले से भी जोड़कर देख रही है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस से भी संपर्क कर आरोपियों की जानकारी जुटाने की बात कही है.

पढ़ें: ओडिशा से नशे की खेप लेकर जा रहे थे रायपुर, जगदलपुर में पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस मिलने पर पुलिस के होश उड़े हुए हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच कर रही है.

प्रदेश में बढ़ी गांजा तस्करी की घटनाएं

बता दें कि इन दिनों पूरे प्रदेश में लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बीते कुछ दिनों पहले ही बस्तर जिले में ही गांजा तस्कर और शराब तस्करों को पकड़ा गया था. इससे पहले बीते इस महीनों में प्रदेश के कबीरधाम जिले में पुलिस ने तस्करों से लाखों का गांजा जब्त किया था. साथ ही राजधानी रायपुर में 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 30 लाख 65 हजार का गांजा पुलिस ने जब्त किया था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.