जगदलपुर: बस्तर पुलिस बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त हो गई है. बिना मास्क के बाहर घूमने वाले और लॉकडाउन के दौरान अपनी संस्थान खुलने वाले लोगों पर अब सीसीटीवी से नजर रख रही है. पहले ही दिन बस्तर पुलिस ने बिना मास्क लगाए घूम रहे 15, संस्थान खुलने वाले 11 दुकानदारों और 9 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
लॉकडाउन उल्लंघन और मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है. दरअसल शहर के 25 चौक-चौराहों पर 161 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग 24 घंटे की जा रही है. पहले ही दिन इस सीसीटीवी की मदद से कई लोगों पर कार्रवाई की गई है.
बीजापुर में लॉकडाउन 12 मई तक बढ़ाया गया
लापरवाहों के कारण बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से जिले में 6 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान देखा जा रहा है कि कई लोग बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहे हैं. इसके अलावा इस संकटकाल में कुछ दुकान संचालक अपनी अपनी संस्थान खोल कर व्यापार कर रहे हैं. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. कई लोग बेवजह वाहनों में बाहर घूम रहे हैं. ऐसे में जगदलपुर के चौराहों में सीसीटीवी लगाया गया है.
कंट्रोल रूम में 24 घंटे मॉनिटरिंग
पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटे मॉनिटरिंग टीम की ड्यूटी लगाई गई है. मॉनिटरिंग के दौरान बिना मास्क लगाए घूमने वाले और लॉकडाउन के दौरान अपनी संस्थान खोल व्यापार करने वाले लोगों की जानकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती है. लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है.
सीएसपी ने बताया कि पहले ही दिन 11 व्यापारिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई हुई. संचालकों से 11 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा बिना मास्क पहने घूम रहे 15 लोगों पर चालान की कार्रवाई की गई. 9 वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.