ETV Bharat / state

जगदलपुर: 2 कौवों के मृत पाए जाने के बाद मचा हड़कंप - bird flu upadte

जगदलपुर में 2 कौवे मृत पाए गए जिसके बाद जिले में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में वन विभाग हरकत में आया और बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए.

suspected-death-of-two crow-in-bastar
जगदलपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक !
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 9:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में बर्ड फ्लू बीमारी के अलर्ट के बीच शहर में दो कौवों के मृत पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई. वेटनरी विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों कौवों को जिला वेटरनरी विभाग के अन्वेषण केंद्र में कोल्ड चैन में पैक कर रखा गया है. इनके सैंपल लेकर भोपाल स्थित अन्वेषण केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के गंगानगर वार्ड में पेट्रोल पंप के पास एक कौवे का शव मिला था और दूसरा कौवा सिरहासार चौक के पास पड़ा हुआ मिला. दोनों को वेटरनरी विभाग ने प्रिजर्व कर रख दिया. लैब में मृत कौवों का सैंपल इकट्ठा कर भोपाल भेज दिया गया है.

10 दिन के भीतर आ सकती है रिपोर्ट

इधर बस्तर जिले में अब तक दो पक्षी मृत अवस्था में पाए गए हैं. लेकिन इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से होने की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वहीं भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. वही सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में ही 10 दिन का समय लगने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.

पढ़ें : जशपुर में कौवे का मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

घबराने जैसी कोई बात नही -वन विभाग

विभाग के अधिकारी से फोन पर हुई चर्चा में बताया कि दोनों कौवे की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. अब तक बस्तर में किसी भी पक्षी की बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले और ब्लॉक में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बस्तर संभाग में अब तक 4 कौवों की हो चुकी है मौत

वहीं विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट आने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग की बात की जाए तो कुल तीन अलग-अलग जगहों से 4 कौवों की मौत की खबर सामने आई है. जिनके सैम्पल भोपाल भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी की मौत कैसे हुई है. फिलहाल अभी विभाग को रिपोर्ट का इंतजार है.

जगदलपुर : बस्तर में बर्ड फ्लू बीमारी के अलर्ट के बीच शहर में दो कौवों के मृत पाए जाने के बाद सनसनी फैल गई. वेटनरी विभाग ने इसकी जानकारी दी है. दोनों कौवों को जिला वेटरनरी विभाग के अन्वेषण केंद्र में कोल्ड चैन में पैक कर रखा गया है. इनके सैंपल लेकर भोपाल स्थित अन्वेषण केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शहर के गंगानगर वार्ड में पेट्रोल पंप के पास एक कौवे का शव मिला था और दूसरा कौवा सिरहासार चौक के पास पड़ा हुआ मिला. दोनों को वेटरनरी विभाग ने प्रिजर्व कर रख दिया. लैब में मृत कौवों का सैंपल इकट्ठा कर भोपाल भेज दिया गया है.

10 दिन के भीतर आ सकती है रिपोर्ट

इधर बस्तर जिले में अब तक दो पक्षी मृत अवस्था में पाए गए हैं. लेकिन इनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से होने की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. वहीं भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. वही सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में ही 10 दिन का समय लगने की बात विभाग के अधिकारियों ने कही है.

पढ़ें : जशपुर में कौवे का मिला शव, जांच में जुटा वन विभाग

घबराने जैसी कोई बात नही -वन विभाग

विभाग के अधिकारी से फोन पर हुई चर्चा में बताया कि दोनों कौवे की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. अब तक बस्तर में किसी भी पक्षी की बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए घबराने जैसी कोई बात नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले और ब्लॉक में रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है.

बस्तर संभाग में अब तक 4 कौवों की हो चुकी है मौत

वहीं विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट आने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग की बात की जाए तो कुल तीन अलग-अलग जगहों से 4 कौवों की मौत की खबर सामने आई है. जिनके सैम्पल भोपाल भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि इनकी की मौत कैसे हुई है. फिलहाल अभी विभाग को रिपोर्ट का इंतजार है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.