जगदलपुर: बस्तर जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. बस्तर के नर्सिंग कॉलेज में सबसे पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर को लगा. दीपिका कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्होंने टीका लगवाया. टीकाकरण के दौरान उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से पहले उनके मन में तो थोड़ा बहुत डर जरूर था, लेकिन उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी ड्यूटी पूरी की है.
बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगने वाले टीका में उनका नाम आया. सबसे पहले उन्होंने टीका लगवाया. टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. टीकाकरण के बाद बकायदा उन्होंने 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई.
![Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-vaccineonetoone-7205404_16012021143111_1601f_01926_1051.jpg)
पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी
दीपिका ठाकुर ने की जनता से अपील
उन्होंने बस्तर की जनता से अपील की है कि भयमुक्त होकर सभी टीका लगवाएं. कोविड से लड़ने के लिए तत्पर तैयार रहें. उन्होंने आम जनता को भरोसा दिलाया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने टीका लगने से पहले जनता से अपील की है कि बकायदा सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें. भयमुक्त होकर टीकाकरण में अपनी सहभागिता दें और कोविड का टीका लगवाएं. इस मौके पर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
![Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bst-01-vaccineonetoone-7205404_16012021143111_1601f_01926_579.jpg)
बस्तर में टीकाकरण
16 जनवरी को जिले में 6 जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ ही इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तानार, बकावंड, बस्तर, नानगुर, बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जा रहा है. इन सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है.