ETV Bharat / state

कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - दीपिका ठाकुर

कोरोना को हराने वाली स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने बस्तरवासियों से कहा कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई.

Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. बस्तर के नर्सिंग कॉलेज में सबसे पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर को लगा. दीपिका कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्होंने टीका लगवाया. टीकाकरण के दौरान उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से पहले उनके मन में तो थोड़ा बहुत डर जरूर था, लेकिन उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी ड्यूटी पूरी की है.

स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगने वाले टीका में उनका नाम आया. सबसे पहले उन्होंने टीका लगवाया. टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. टीकाकरण के बाद बकायदा उन्होंने 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई.

Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar
कोरोना टीकाकरण

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी

दीपिका ठाकुर ने की जनता से अपील
उन्होंने बस्तर की जनता से अपील की है कि भयमुक्त होकर सभी टीका लगवाएं. कोविड से लड़ने के लिए तत्पर तैयार रहें. उन्होंने आम जनता को भरोसा दिलाया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने टीका लगने से पहले जनता से अपील की है कि बकायदा सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें. भयमुक्त होकर टीकाकरण में अपनी सहभागिता दें और कोविड का टीका लगवाएं. इस मौके पर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar
स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर
टीकाकरण के लिए बस्तर तैयार कोरोना महामारी से निपटने के लिए बस्तर भी पूरी तरह से तैयार हो गया है. देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर में भी टीकाकरण किया जा रहा है. बस्तर संभाग के 22 केंद्रों में कुल 2100 लोगों ने टीका लगना है. इसके लिए बस्तर में 6 केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई टीकाकरण की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. जिले में कुल 600 लोगों को टीका लगना है. दोपहर 2 बजे तक 300 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया. प्रथम चरण में टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. वे बकायदा सेंटरों में पहुंच रहे हैं और भयमुक्त होकर टीका लगवा रहे हैं.

बस्तर में टीकाकरण

16 जनवरी को जिले में 6 जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ ही इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तानार, बकावंड, बस्तर, नानगुर, बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जा रहा है. इन सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है.

जगदलपुर: बस्तर जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. बस्तर के नर्सिंग कॉलेज में सबसे पहला टीका महारानी अस्पताल की स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर को लगा. दीपिका कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं. कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्होंने टीका लगवाया. टीकाकरण के दौरान उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से पहले उनके मन में तो थोड़ा बहुत डर जरूर था, लेकिन उन्होंने कोरोना वॉरियर्स की तरह अपनी ड्यूटी पूरी की है.

स्टाफ नर्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में लगने वाले टीका में उनका नाम आया. सबसे पहले उन्होंने टीका लगवाया. टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई. टीकाकरण के बाद बकायदा उन्होंने 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई.

Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar
कोरोना टीकाकरण

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी

दीपिका ठाकुर ने की जनता से अपील
उन्होंने बस्तर की जनता से अपील की है कि भयमुक्त होकर सभी टीका लगवाएं. कोविड से लड़ने के लिए तत्पर तैयार रहें. उन्होंने आम जनता को भरोसा दिलाया कि टीका लगने के बाद उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने टीका लगने से पहले जनता से अपील की है कि बकायदा सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करें. भयमुक्त होकर टीकाकरण में अपनी सहभागिता दें और कोविड का टीका लगवाएं. इस मौके पर जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Staff nurse Deepika Thakur get it corona vaccine in bastar
स्टाफ नर्स दीपिका ठाकुर
टीकाकरण के लिए बस्तर तैयार कोरोना महामारी से निपटने के लिए बस्तर भी पूरी तरह से तैयार हो गया है. देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर में भी टीकाकरण किया जा रहा है. बस्तर संभाग के 22 केंद्रों में कुल 2100 लोगों ने टीका लगना है. इसके लिए बस्तर में 6 केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई टीकाकरण की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी. जिले में कुल 600 लोगों को टीका लगना है. दोपहर 2 बजे तक 300 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया. प्रथम चरण में टीका लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. वे बकायदा सेंटरों में पहुंच रहे हैं और भयमुक्त होकर टीका लगवा रहे हैं.

बस्तर में टीकाकरण

16 जनवरी को जिले में 6 जगहों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने के साथ ही इस टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. टीकाकरण का कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तानार, बकावंड, बस्तर, नानगुर, बीएससी नर्सिंग कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में किया जा रहा है. इन सभी केंद्रों में 100-100 लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.