जगदलपुर: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा सीट के लिए 11 अप्रैल यानी गुरुवार को मतदान होगा. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस की टीम पूरी तरह सतर्क है.
नक्सल प्रभावित इस सीट पर शांति और सुरक्षापूर्ण मतदान कराना प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है. वहीं नक्सली भी लगातार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. बीते कुछ समय से नक्सलियों ने बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.
घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से चुनाव आयोग शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है. बस्तर लोकसभा सीट के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. इसलिए इन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
इसके अलावा कोंडागांव, जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 8 बजे से 5 बजे तक रखा गया है. बस्तर लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी अय्याज तंबोली ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में भी मतदान का समय बस्तर जिले के 3 विधानसभा जगदलपुर, बस्तर और चित्रकोट को छोड़ दिए जाए तो बाकी सभी जगहों पर 7 से 3 तक मतदान का समय रखा गया था. जिसके फलस्वरूप मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और किसी तरह की बाधा भी उत्पन्न नहीं हुई.