ETV Bharat / state

बस्तर संभाग में बाढ़ से निपटने SDRF तैयार - monsoon

बस्तर में मानसून (Monsoon in Bastar) के दस्तक के साथ ही जमकर बारिश हो रही है. आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के साथ ही SDRF की टीम को भी एक्टिव कर दिया है. बस्तर में SDRF की टीम ने बाढ़ से निपटने की सारी तैयारियां कर ली है. 50 से ज्यादा जवानों को एक्टिव मोड पर रखा गया है. टीम इस बार 6 मोटर नए बोट और 2 अंडर वाटर कैमरा से लैस है.

SDRF ready to rescue operations during flood conditions
बस्तर संभाग में बाढ़ से निपटने SDRF तैया
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में मानसून (monsoon) के दस्तक के साथ ही आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के साथ ही एसडीआरएफ (SDRF ) की टीम को भी एक्टिव कर दिया है. बस्तर में SDRF की टीम (SDRF team in Bastar) ने बाढ़ से निपटने सारी तैयारियां कर ली है. बस्तर पुलिस ने जवानों को भी तैयार रहने को कहा है. जवानों को एक्टिव मोड पर रखा गया है.

बस्तर संभाग में बाढ़ से निपटने SDRF तैयार,

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ के पास पर्याप्त संसाधन और उपकरण मौजूद हैं. जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य चलाया जा सकता है. 50 से ज्यादा जवानों को एक्टिव और सारे संसाधनों को स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है. शनिवार को जगदलपुर के हाट कचौरा में स्थित नगर सेना के कार्यालय में SDRF की टीम ने अपने पूरे और नए संसाधनों को प्रदर्शित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.

बस्तर में भारी बारिश की संभावना के बीच आपदा से निपटने कितनी तैयार है SDRF की टीम ?

SDRF के संसाधनों में इस साल हुई बढ़ोतरी

SDRF टीम के कमांडेंड एसके मार्बल ने बताया कि सप्ताह भर पहले ही बस्तर SDRF में संसाधनों की बढ़ोतरी की गई है. पिछले कई सालों से बस्तर में हर साल आने वाली बाढ़ को देखते हुए संसाधनों की कमी बनी हुई थी. जिसके बाद इस साल छत्तीसगढ़ DGP डीएम अवस्थी (Chhattisgarh DGP DM Awasthi) ने बस्तर में पर्याप्त संसाधन भेजा है. जिससे बस्तर जिले के साथ-साथ पूरे संभाग भर में बाढ़ की स्थिति से निपटने टीम के पास पर्याप्त जवानों के साथ संसाधन भी मौजूद है.

छत्तीसगढ़ में मानसून: बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक हुई 219.2 मिमी बारिश

पिछले साल बस्तर के 20 गांवों में आई थी बाढ़

दरअसल पिछले साल हुई बारिश में बस्तर जिले के करीब 20 गांवों में बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद SDRF ने बचाव कार्य किया था. इस बार भी बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के ऐसे इलाकों को पहले से ही चिह्नांकित किया गया है. जहां बारिश के समय बाढ़ की स्थिति बनती है. वहां समय से पहले ही टीम की तैनाती करने की बात कमांडेड ने कही है. उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के कोंटा इलाके में पहले ही मोटर बोट के साथ ही जवानों की एक टीम को भेजवा दिया गया है. जिससे किसी भी स्थिति में टीम तुरंत बचाव शुरू कर सके.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ को देखते हुए कैसी हैं तैयारियां, पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम ?

50 जवान संभाग के 7 जिलों पर रखेंगे नजर
कमांडेड ने बताया कि पिछले साल SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 350 लोगों की जान बचाई थी. इस बार भी तैयारी पूरी है. वहीं इस साल संसाधनों में बढ़ोतरी होने की वजह से टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. संभाग भर में एसडीआरएफ के 50 जवान तैनात हैं संभाग के 7 जिलों में बरसात और बाढ़ के समय पूरी नजर बनाए रखेंगे.

कभी देश-विदेश के पर्यटकों से गुलजार रहने वाले बस्तर की हर गली पड़ी है वीरान

टीम के पास ये संसाधन मौजूद

एसके मार्बल ने बताया कि बस्तर SDRF टीम के पास 6 मोटर बोट है. साथ ही 2 अंडर वाटर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 65 लाइफ जैकेट और 20 सर्च लाइट भी है. साथ ही 6 आसका लाइट टीम के पास उपलब्ध है. बस्तर की SDRF टीम ने इंद्रावती नदी में दो बार मॉकड्रिल भी किया है.

जगदलपुर: बस्तर में मानसून (monsoon) के दस्तक के साथ ही आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के साथ ही एसडीआरएफ (SDRF ) की टीम को भी एक्टिव कर दिया है. बस्तर में SDRF की टीम (SDRF team in Bastar) ने बाढ़ से निपटने सारी तैयारियां कर ली है. बस्तर पुलिस ने जवानों को भी तैयार रहने को कहा है. जवानों को एक्टिव मोड पर रखा गया है.

बस्तर संभाग में बाढ़ से निपटने SDRF तैयार,

जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ के पास पर्याप्त संसाधन और उपकरण मौजूद हैं. जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य चलाया जा सकता है. 50 से ज्यादा जवानों को एक्टिव और सारे संसाधनों को स्टैंड बाय मोड पर रखा गया है. शनिवार को जगदलपुर के हाट कचौरा में स्थित नगर सेना के कार्यालय में SDRF की टीम ने अपने पूरे और नए संसाधनों को प्रदर्शित करते हुए इसके बारे में जानकारी दी.

बस्तर में भारी बारिश की संभावना के बीच आपदा से निपटने कितनी तैयार है SDRF की टीम ?

SDRF के संसाधनों में इस साल हुई बढ़ोतरी

SDRF टीम के कमांडेंड एसके मार्बल ने बताया कि सप्ताह भर पहले ही बस्तर SDRF में संसाधनों की बढ़ोतरी की गई है. पिछले कई सालों से बस्तर में हर साल आने वाली बाढ़ को देखते हुए संसाधनों की कमी बनी हुई थी. जिसके बाद इस साल छत्तीसगढ़ DGP डीएम अवस्थी (Chhattisgarh DGP DM Awasthi) ने बस्तर में पर्याप्त संसाधन भेजा है. जिससे बस्तर जिले के साथ-साथ पूरे संभाग भर में बाढ़ की स्थिति से निपटने टीम के पास पर्याप्त जवानों के साथ संसाधन भी मौजूद है.

छत्तीसगढ़ में मानसून: बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक हुई 219.2 मिमी बारिश

पिछले साल बस्तर के 20 गांवों में आई थी बाढ़

दरअसल पिछले साल हुई बारिश में बस्तर जिले के करीब 20 गांवों में बाढ़ आ गई थी. जिसके बाद SDRF ने बचाव कार्य किया था. इस बार भी बस्तर जिले के साथ-साथ संभाग के ऐसे इलाकों को पहले से ही चिह्नांकित किया गया है. जहां बारिश के समय बाढ़ की स्थिति बनती है. वहां समय से पहले ही टीम की तैनाती करने की बात कमांडेड ने कही है. उन्होंने कहा कि सुकमा जिले के कोंटा इलाके में पहले ही मोटर बोट के साथ ही जवानों की एक टीम को भेजवा दिया गया है. जिससे किसी भी स्थिति में टीम तुरंत बचाव शुरू कर सके.

छत्तीसगढ़ में बाढ़ को देखते हुए कैसी हैं तैयारियां, पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के क्या हैं इंतजाम ?

50 जवान संभाग के 7 जिलों पर रखेंगे नजर
कमांडेड ने बताया कि पिछले साल SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 350 लोगों की जान बचाई थी. इस बार भी तैयारी पूरी है. वहीं इस साल संसाधनों में बढ़ोतरी होने की वजह से टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी. संभाग भर में एसडीआरएफ के 50 जवान तैनात हैं संभाग के 7 जिलों में बरसात और बाढ़ के समय पूरी नजर बनाए रखेंगे.

कभी देश-विदेश के पर्यटकों से गुलजार रहने वाले बस्तर की हर गली पड़ी है वीरान

टीम के पास ये संसाधन मौजूद

एसके मार्बल ने बताया कि बस्तर SDRF टीम के पास 6 मोटर बोट है. साथ ही 2 अंडर वाटर कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा 65 लाइफ जैकेट और 20 सर्च लाइट भी है. साथ ही 6 आसका लाइट टीम के पास उपलब्ध है. बस्तर की SDRF टीम ने इंद्रावती नदी में दो बार मॉकड्रिल भी किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.