जदगलपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बस्तर कलेक्टर ने 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिले लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया है. लॉकडाउन के पहले दिन पूरे जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी लोग लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में बस्तर पुलिस ने सुरक्षाबलों को शहर के मुख्य चौक चौराहों और सीमावर्ती इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में तैनात किया है, जो इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी तरह से सख्ती बरत रहे हैं. प्रशासन और पुलिस की पूरी टीम सड़कों में उतरकर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत
लॉकडाउन के पहले दिन ईटीवी भारत की टीम ने शहर के मुख्य चौक चौराहों का जायजा लिया. इस दौरान देखा गया कि सभी मुख्य चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. प्रशासन ने केवल इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15,256 नए कोरोना मरीज
300 से अधिक सुरक्षाबल तैनात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि पूरे जिले भर में 300 से अधिक सुरक्षा बलों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए तैनात किया गया है. गुरुवार देर शाम 6 बजे के बाद से ही लगातार पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. संपूर्ण लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शहरवासी भी इस लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं.
बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लगातार स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की टीम बैठकें कर रही है. वर्तमान में बस्तर जिले के डिमरापाल कोविड अस्पताल में 200 बेड की सुविधा है, जिसमें 70 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 130 बेड खाली हैं वही जिले में 4 क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जिले में अभी फिलहाल हालात काबू में हैं.