जगदलपुर: डिमरापाल कोविड अस्पताल (Dimrapal Covid Hospital) में ड्यूटी पर तैनात हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा नागेंद्र देवांगन के परिजनों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हॉस्पिटल स्टाफ पर कार्रवाई(action on hospital staff) की मांग को लेकर नागेंद्र देवांगन के परिजनों ने बस्तर एसपी (Bastar SP) से मुलाकात की है. एसपी से मुलाकात के बाद परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में आपबीती बताई. नागेंद्र देवांगन की मौत हो चुकी है.
परिजनों के समर्थन में बस्तर देवांगन समाज (Bastar Devangan Samaj) ने भी पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने और मारपीट के दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने पर देवांगन समाज ने प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. दरअसल, बीते रविवार को तड़के सुबह कोविड से पीड़ित नागेंद्र देवांगन की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
जगदलपुर जिला अस्पताल में जमकर बवाल, कोरोना संक्रमित की मौत पर भड़के परिजन
अस्पताल स्टाफ पर मारपीट का आरोप
मृतक की बेटी जाह्नवी देवांगन का कहना है कि अगर सही समय पर उनके पिताजी का इलाज हो जाता तो उनकी जान बच सकती थी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात नर्स और डॉक्टर ने घोर लापरवाही बरती है. जिससे उनके पिताजी की मौत हो गई. मृतक की बेटी ने बताया कि इससे पहले भी उनकी माता और दादी की सप्ताह भर पहले ही कोविड से मौत हो गई थी और फिर पिता की मौत. ऐसे में लापरवाही को लेकर वहां के स्टाफ नर्स से कहासुनी हुई, जिससे भड़के स्टाफ वालों ने उनके साथ उनकी बड़ी बहन उनके जीजा और भाई से भी मारपीट की. उनकी दीदी गर्भवती है, बावजूद इसके हॉस्पिटल स्टाफ ने उनसे मारपीट की, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई है. जाह्नवी देवांगन का कहना है कि हॉस्पिटल स्टाफ ने उल्टा थाने में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. हॉस्पिटल स्टाफ ने ना सिर्फ उनके परिजनों के साथ मारपीट की है, बल्कि उन्हें रातभर बंधक बनाकर भी रखा है.
प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
जाह्नवी देवांगन का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉ राघवेंद्र चौबे और डॉ मनोज चंद्राकर के साथ स्टाफ नर्स ने उनपर और उनके परिजनों पर हाथ उठाया. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी केस में देवांगन समाज के लोगों मृतक नागेंद्र देवांगन के परिजनों के साथ बस्तर एसपी से मुलाकात करने पहुंचे थे. एसपी से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि बस्तर एसपी ने इस पूरे मामले की जांच कराने के बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. देवांगन समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन का कहना है कि अगर इस मामले में संबंधित हॉस्पिटल स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है और उनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो देवांगन समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा.