जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतगणना जारी है. प्रदेश के 151 निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुए थे. मतगणना केंद्र में राजनीतिक पार्टी और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है. वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इस कड़ी में रेखचंद जैन से ETV भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि सत्य की जीत होगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो एक साल में काम किए हैं, उसका फायदा छत्तीसगढ़ कांग्रेस को मिलेगा. विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सेवा करने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत से नगर सरकार बनाने जा रही है.
सभी वार्डों में कांग्रेस को फायदा होगा
बता दें, उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो काम काज हुए हैं. उससे जिले के सभी वार्डों में कांग्रेस को फायदा होगा. जिले के सभी 47 वार्डों में कांग्रेस को फायदा होगा. जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है.
कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
वहीं भाजपा के नगर अध्यक्ष ने कहा कि हमने इस बार भी पिछले चुनाव के अलावा इस बार ज्यादा पार्षद होंगे हमारे पास. वहीं उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है, जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.