जगदलपुरः सूबे में हो रही बारिश से जहां की क्षेत्रों में लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रदेश के दक्षिणी छोर पर 24 घंटे के भीतर लगातार बारिश से बीते 10 सालों का रिकार्ड टूट गया है. गुरुवार देर रात से हो रहे भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. इलाके में कई नदी-नाले उफान पर है जिस वजह से यातायात भी बाधित हो गया है.
शहर के निचली बस्तियों से लेकर सड़को पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं दूसरी ओर शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक मकान ढह गए हैं और अब तक बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है.
आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और चक्रवात का असर ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है. इस कारण मौसम विभाग ने संभाग में अगले 48 घंटे के अंदर तेज बारिश होने की संभावना जताई है. शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है. इसकी वजह से कई मकानों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर कई सड़कों पर पानी लबालब भर गया है.
हाई अलर्ट जारी
जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीम को सचेत रहने के निर्देश दे दिया है. साथ ही निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठन के सदस्य भी सुबह से ही निचली बस्तियों का लगातार दौरा कर रहे हैं.