ETV Bharat / state

बस्तर में टूटा दस सालों की बारिश का रिकॉर्ड, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट - astar News

प्रदेश के दक्षिणी छोर पर 24 घंटे के भीतर लगातार बारिश से बीते 10 सालों का रिकार्ड टूट गया है. गुरुवार देर रात से हो रहे भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है.

बस्तर में टूटा बारिश का 10 सालों का रिकार्ड
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुरः सूबे में हो रही बारिश से जहां की क्षेत्रों में लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रदेश के दक्षिणी छोर पर 24 घंटे के भीतर लगातार बारिश से बीते 10 सालों का रिकार्ड टूट गया है. गुरुवार देर रात से हो रहे भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. इलाके में कई नदी-नाले उफान पर है जिस वजह से यातायात भी बाधित हो गया है.

बस्तर में टूटा दस सालों की बारिश का रिकॉर्ड

शहर के निचली बस्तियों से लेकर सड़को पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं दूसरी ओर शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक मकान ढह गए हैं और अब तक बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है.

आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और चक्रवात का असर ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है. इस कारण मौसम विभाग ने संभाग में अगले 48 घंटे के अंदर तेज बारिश होने की संभावना जताई है. शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है. इसकी वजह से कई मकानों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर कई सड़कों पर पानी लबालब भर गया है.

हाई अलर्ट जारी
जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीम को सचेत रहने के निर्देश दे दिया है. साथ ही निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठन के सदस्य भी सुबह से ही निचली बस्तियों का लगातार दौरा कर रहे हैं.

जगदलपुरः सूबे में हो रही बारिश से जहां की क्षेत्रों में लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रदेश के दक्षिणी छोर पर 24 घंटे के भीतर लगातार बारिश से बीते 10 सालों का रिकार्ड टूट गया है. गुरुवार देर रात से हो रहे भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. इलाके में कई नदी-नाले उफान पर है जिस वजह से यातायात भी बाधित हो गया है.

बस्तर में टूटा दस सालों की बारिश का रिकॉर्ड

शहर के निचली बस्तियों से लेकर सड़को पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं दूसरी ओर शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक मकान ढह गए हैं और अब तक बारिश की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है.

आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव और चक्रवात का असर ओडिशा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है. इस कारण मौसम विभाग ने संभाग में अगले 48 घंटे के अंदर तेज बारिश होने की संभावना जताई है. शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हो गया है. इसकी वजह से कई मकानों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर कई सड़कों पर पानी लबालब भर गया है.

हाई अलर्ट जारी
जिला प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आपदा प्रबंधन टीम को सचेत रहने के निर्देश दे दिया है. साथ ही निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सामाजिक संगठन के सदस्य भी सुबह से ही निचली बस्तियों का लगातार दौरा कर रहे हैं.

Intro:जगदलपुर। बस्तर में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से बीते10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। देर रात हुए भारी बारिश की वजह से जगदलपुर शहर बारिश के पानी से तरबतर हो गया है ।शहर के निचली बस्तियों से लेकर मुख्य मार्गों में सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जहां एक तरफ बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों का शहर से संपर्क टूट गया है वहीं दूसरी ओर जगदलपुर शहर में ही आधा दर्जन से अधिक मकाने ढह गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।Body:मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक और तेज बारिश होने की संभावना जताई है । बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर उड़ीसा के साथ-साथ बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि कम दबाव से बने घने बादल से लगातार बारिश का कहर जारी है। इधर देर रात हुए तेज बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है । शहर के 100 से अधिक मकानों में पानी घुस गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहर के अंदर कई सड़कों में लबालब पानी भर गया है। वही शहर का रिहायशी कॉलोनी कहे जाने वाले सनसिटी में तेज बारिश की वजह से सड़क भी उखड़ गये है। Conclusion:इधर लगातार हो रहे हैं बारिश को देखते हुए सुबह से ही जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। बाढ़ आपदा प्रबंधन को सचेत रहने के निर्देश देने के साथ ही निगम का अमला और प्रशासनिक अमला सुबह से ही निचली बस्तियों के दौरा कर रहे है । जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग भी निचली बस्तियों का दौरा कर आम लोगों की मदद में जुटे हुए हैं ।बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटों तक बारिश होने की संभावना के बाद से कुछ सरकारी भवनों को राहत शिविर भी बनाया गया है । और बारिश से प्रभावित लोगों को रुकने व भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.