ग्रामीण अंचलों की आदिवासी महिलाओं का कहना है कि, 'उन्हें रोजगार के साथ बढ़ती महंगाई से राहत दिलाए. इसके साथ ही आदिवासी युवाओं ने भी शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण देने के साथ सीजी पीएमटी की शुरुआत कर रोजगार उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई है.
वहीं बस्तर में अदिवासीयों की जमीन को अदिवासी ही खरीदें, इसके साथ ही अदिवासीयों को 45 प्रतिशत आरक्षण भी मिले ये भी आदिवासियों की प्रमुख मांग है.
बस्तर में एनएमडीसी का मुख्यालय खोले जाने के साथ बस्तर के बेरोजगार युवाओं को प्लांट में शैक्षिणक योग्यता के आधार पर नौकरी में छूट मिले ऐसी भी उम्मीद बस्तरवासियों ने जताई है. वहीं ग्रमीणों का कहना है कि, वनसंपदा के उद्योग से आदिवासीयों को रोजगार मिलेगा. इस रोजगार के लिए पहले सरकार ने कोई पहल नहीं की है, लेकिन अब ग्रमीणों को 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस से उम्मीदें हैं.