जगदलपुर: देश में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस और उस पर लगाम लगाने के लिए किया गया 21 दिनों का लॉकडाउन गरीब लोगों के लिए अभिशाप बनकर सामने आया है. सुबह से शाम तक मजदूरी करने के बाद मिली दिहाड़ी से जलने वाला चूल्हा इंतजार कर रहा है.
लॉकडाउन में सभी तक मदद पहुंचाने की जद्दोजहद में प्रशासन, सामाजिक संगठन और कई आम लोग भी जुटे हुए हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग है जहां तक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंच पा रही है और ये लोग राशन की कमी के कारण भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं.
ऐसे ही गरीब लोगों तक मदद लेकर पहुंचा है ETV भारत. दरअसल जगदलपुर शहर के आमागुड़ा से लगे संगम इलाके में 8 से 10 ऐसे परिवार हैं जो इंद्रावती नदी के डुबान क्षेत्र में रहते हैं. मिट्टी के घरों में रहने वाले ये लोग मजदूरी करके ही अपना पेट भरते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के कारण इनकी आय का जरिया भी बंद हो गया, जिससे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी इनके लिए मुश्किल हो गय. ऐसे में ETV भारत ने इन बेबस लोगों तक मदद पहुंचाने की ठानी और कांग्रेस नेता और धरमपुरा इलाके की पार्षद सुनीता सिंह की मदद से इन तक जरूरी राशन का सामान पहुंचाया.
कहीं से भी मदद नहीं मिलने से निराश इन गरीब लोगों ने राशन के पैकेट मिलने के बाद ETV भारत का दिल से धन्यवाद दिया है. इस मौके पर पार्षद सुनीता सिंह ने भी ETV भारत को जानकारी देने के लिए धन्यवाद कहा और आगे भी ETV भारत की मदद से जरूरतों तक हर संभव मदद देने की बात कही.