जगदलपुर पहुंचे राहुल गांधी और मुख्यमंत्री का मंत्री कवासी लखमा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. दरअसल, राहुल गांधी आज ओडिशा में एक रैला को संबोधित करने जा रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी कुछ देर के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट पर भी रुके. जहां से वे सीएम बघेल के साथ ओडिशा के लिए रवाना होंगे. वे सेना के हेलीकॉप्टर से सीएम भूपेश के साथ ओडिशा के भवानीपटना के लिए रवाना होंगे.
ओडिशा से वापसी के दौरान भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जगदलपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए रुकेंगे. जहां वे स्वास्थ्य सुविधा और अन्य मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से चर्चा करेंगे.