ETV Bharat / state

बस्तर में चौक चौराहे हो रहे व्यवस्थित, बढ़ती दुर्घटनाओं ने प्रशासन को जगाया

Prevent Accidents In Jagdalpur बस्तर में चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया था.लेकिन इसके बाद अचानक से चौक चौराहों में दुर्घटनाएं बढ़ने लगी.जिसके बाद अब प्रशासन ने चौराहों को लेकर बनीं सुरक्षा कमेटी की रिपोर्ट पर दोबारा काम शुरु किया है. Intersections Are Organized In Jagdalpur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:36 PM IST

To prevent accidents
जगदलपुर में चौक चौराहे हो रहे व्यवस्थित
बस्तर में चौक चौराहे हो रहे व्यवस्थित

जगदलपुर : बस्तर के संभाग मुख्यालय जगदलपुर को चौराहों का शहर कहा जाता है.यहां के चौराहे बेहद खूबसूरत बनाए गए हैं. लेकिन इन चौराहों से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं.क्योंकि हर चौक और चौराहों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है.इसलिए चौक चौराहों को लेकर जो सौंदर्यीकरण के काम करवाए जा रहे हैं.उन्हें लेकर थोड़ा संशय है.

चौक चौराहों पर दुर्घटना होने का खतरा : लंबे समय से आमचो बस्तर सुंदर बस्तर की थीम पर शहर को सुंदर बनाने काम किया जा रहा है. इसका असर भी दिखाई दिया. नक्सल प्रभावित बस्तर की खूबसूरत छवि का असर यहां घूमने आने वाले पर्यटक पर पड़ रहा है.यहां की सुंदरता और व्यवस्थित हो रही ट्रैफिक को लेकर अब पर्यटकों के मन में डर नहीं है.लेकिन सिलसिलेवार इन चौक चौराहों पर होने वाले हादसों ने फिर एक बार लोगों को डराया है.

सुरक्षा के मद्देनजर चौराहे को तोड़ा : अधिकारियों की जल्दबाजी और शहर को सुंदर बनाकर नाम कमाने के बाद भी चौराहों पर हो रही दुर्घटनाओं ने कई सवाल जनता के मन में खड़े किए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने भी चौराहों के सुरक्षा मानकों की जांच के लिए कमेटी गठित की . कमेटी ने इन मानकों के अनुसार चौराहों को दोबारा से व्यवस्थित करने की सिफारिश की है. जिसके बाद नगर निगम ने जगदलपुर शहर के शहीद पार्क में चौराहे को तोड़ा है.

''शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है. इसमें सबसे पहले शहीद पार्क के सामने के चबूतरे को हटाया गया. साथ ही अन्य चौक को भी जल्द व्यवस्थित किया जायेगा.'' विजय दयाराम,कलेक्टर

आखिरकार प्रशासन ने देर सवेर इस बात की सुध ली कि चौक चौराहों के सुंदर होने के साथ उनका सुरक्षित होना भी जरूरी है. जिससे यातायात नियमों के पालन करने और आम जनता को हादसों से बचाया जा सके. जिसकी लगातार निर्माण कार्यों में अपेक्षा बरती जा रही थी. फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि शहर की सड़कों पर बने चौराहों को व्यवस्थित करने के साथ सुरक्षा मानकों के हिसाब से दुरुस्त किया जाएगा.

साय कैबिनेट से रामलला दर्शन योजना पास, सरकार रामभक्तों को कराएगी अयोध्या का तीर्थ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन


बस्तर में चौक चौराहे हो रहे व्यवस्थित

जगदलपुर : बस्तर के संभाग मुख्यालय जगदलपुर को चौराहों का शहर कहा जाता है.यहां के चौराहे बेहद खूबसूरत बनाए गए हैं. लेकिन इन चौराहों से गुजरने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर अब सवाल उठने लगे हैं.क्योंकि हर चौक और चौराहों पर गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है.इसलिए चौक चौराहों को लेकर जो सौंदर्यीकरण के काम करवाए जा रहे हैं.उन्हें लेकर थोड़ा संशय है.

चौक चौराहों पर दुर्घटना होने का खतरा : लंबे समय से आमचो बस्तर सुंदर बस्तर की थीम पर शहर को सुंदर बनाने काम किया जा रहा है. इसका असर भी दिखाई दिया. नक्सल प्रभावित बस्तर की खूबसूरत छवि का असर यहां घूमने आने वाले पर्यटक पर पड़ रहा है.यहां की सुंदरता और व्यवस्थित हो रही ट्रैफिक को लेकर अब पर्यटकों के मन में डर नहीं है.लेकिन सिलसिलेवार इन चौक चौराहों पर होने वाले हादसों ने फिर एक बार लोगों को डराया है.

सुरक्षा के मद्देनजर चौराहे को तोड़ा : अधिकारियों की जल्दबाजी और शहर को सुंदर बनाकर नाम कमाने के बाद भी चौराहों पर हो रही दुर्घटनाओं ने कई सवाल जनता के मन में खड़े किए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने भी चौराहों के सुरक्षा मानकों की जांच के लिए कमेटी गठित की . कमेटी ने इन मानकों के अनुसार चौराहों को दोबारा से व्यवस्थित करने की सिफारिश की है. जिसके बाद नगर निगम ने जगदलपुर शहर के शहीद पार्क में चौराहे को तोड़ा है.

''शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों को व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है. इसमें सबसे पहले शहीद पार्क के सामने के चबूतरे को हटाया गया. साथ ही अन्य चौक को भी जल्द व्यवस्थित किया जायेगा.'' विजय दयाराम,कलेक्टर

आखिरकार प्रशासन ने देर सवेर इस बात की सुध ली कि चौक चौराहों के सुंदर होने के साथ उनका सुरक्षित होना भी जरूरी है. जिससे यातायात नियमों के पालन करने और आम जनता को हादसों से बचाया जा सके. जिसकी लगातार निर्माण कार्यों में अपेक्षा बरती जा रही थी. फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि शहर की सड़कों पर बने चौराहों को व्यवस्थित करने के साथ सुरक्षा मानकों के हिसाब से दुरुस्त किया जाएगा.

साय कैबिनेट से रामलला दर्शन योजना पास, सरकार रामभक्तों को कराएगी अयोध्या का तीर्थ

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खरगे, सोनिया और चौधरी शामिल नहीं होंगे: कांग्रेस

रामभक्तों के लिए बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ सरकार कराएगी रामलला के दर्शन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.