जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. अब मतदान दलों का भी स्ट्रांग रूम के लिए वापसी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव कराकर करीब 100 से अधिक मतदान दल वापस स्ट्रांग रूम पहुंच गए हैं. साथ ही बाकी दल देर रात तक और मंगलवार सुबह तक पहुचेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं.
मतदान कर्मियों ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'इस बार उनके मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. सुबह से ही ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किए. इस बार मतदाताओं में खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली.
CRPF और पुलिस कैंप में ठहरेंगे मतदान कर्मी
साथ ही चित्रकोट विधानसभा के कुछ अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों के दल कल सुबह तक पहुंचेंगे. वहीं अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने गए मतदानकर्मियों को देर रात CRPF और पुलिस कैंप में ठहराया जाएगा, जिनको सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक लाया जाएगा.