ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व की जिम्मेदारी पूरी कर लौटे मतदानकर्मी, शांतिपूर्ण हुआ चुनाव

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराकर 100 से अधिक मतदानकर्मी स्ट्रांग रूम के लिए वापस लौट आए हैं. वहीं अति सवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों के दल कल सुबह तक वापस आएंगे.

लोकतंत्र के महापर्व की जिम्मेदारी पूरी कर लौटे मतदानकर्मी
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. अब मतदान दलों का भी स्ट्रांग रूम के लिए वापसी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव कराकर करीब 100 से अधिक मतदान दल वापस स्ट्रांग रूम पहुंच गए हैं. साथ ही बाकी दल देर रात तक और मंगलवार सुबह तक पहुचेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं.

मतदान कर्मियों ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'इस बार उनके मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. सुबह से ही ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किए. इस बार मतदाताओं में खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली.

CRPF और पुलिस कैंप में ठहरेंगे मतदान कर्मी
साथ ही चित्रकोट विधानसभा के कुछ अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों के दल कल सुबह तक पहुंचेंगे. वहीं अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने गए मतदानकर्मियों को देर रात CRPF और पुलिस कैंप में ठहराया जाएगा, जिनको सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक लाया जाएगा.

जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है. अब मतदान दलों का भी स्ट्रांग रूम के लिए वापसी का दौर शुरू हो गया है. चुनाव कराकर करीब 100 से अधिक मतदान दल वापस स्ट्रांग रूम पहुंच गए हैं. साथ ही बाकी दल देर रात तक और मंगलवार सुबह तक पहुचेंगे, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए हैं.

मतदान कर्मियों ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि 'इस बार उनके मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. सुबह से ही ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किए. इस बार मतदाताओं में खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिली.

CRPF और पुलिस कैंप में ठहरेंगे मतदान कर्मी
साथ ही चित्रकोट विधानसभा के कुछ अति संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों के दल कल सुबह तक पहुंचेंगे. वहीं अति संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने गए मतदानकर्मियों को देर रात CRPF और पुलिस कैंप में ठहराया जाएगा, जिनको सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक लाया जाएगा.

Intro:note- फीड लाईव यू से भेजी गई है। मतदानदल वापसी के नाम से।
जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया गया है। और स्ट्रांग रूम में मतदान दलों की वापसी का दौर भी शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक अब तक 100 से अधिक मतदान दल वापस स्ट्रांग रूम पहुंच गए हैं। और बाकी दल आज देर रात तक और कल सुबह तक पहुचेंगे। हालांकि अब तक जो मतदान का प्रतिशत बताया जा रहा है वह 75% है जो कि संभावित है । अंतिम मतदान का प्रतिशत कल सुबह तक आने की संभवना जताई जा रही है। हालाकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। इधर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को वापस लाया जा रहा है।


Body:मतदान कर्मियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार उनके मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा। और सुबह से ही ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में कतार में लगकर अपने मत का प्रयोग किए और खासकर महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जागरूकता भी देखने को मिली। मतदान कर्मियों ने बताया कि पिछले चुनाव की तुलना में उनके क्षेत्र में काफी अच्छा मतदान हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया और किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।


Conclusion:हालांकि चित्रकोट विधानसभा के कुछ अति संवेदनशील क्षेत्रो में स्थित मतदान केन्द्रों के दल कल सुबह तक पहुंचेंगे। अति संवेदनशील क्षेत्रो में मतदान संपन्न कराने गए हैं मतदानकर्मियों को आज रात सीआरपीएफ व पुलिस कैंप में ठहराया जाएगा और कल सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें स्ट्रांग रूम तक लाया जाएगा । हालांकि इस चुनाव में 5 जो मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया था वहां पर चुनाव का प्रतिशत काफी कम रहा और इसकी वजह नक्सली दहशत बताई जा रही है। लेकिन अगर बाकी मतदान केंद्रों की बात की जाए तो पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव निर्वाचन आयोग ने सुरक्षाबलों की चाक-चौबंद व्यवस्था से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा लिया।

वन टू वन -मतदान कर्मियों के साथ
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.