ETV Bharat / state

जगदलपुर में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

जगदलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. (Corona infection) आए दिन सैकड़ों कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. जिला प्रशासन ने 14 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है. (Night curfew in Jagdalpur)

night-curfew-in-jagdalpur
जगदलपुर में नाइट कर्फ्यू
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया है. (Night curfew in Jagdalpur) शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलने और लोगों को सड़को पर घूमने की अनुमति नहीं है. पुलिस लगातार लोगों को इस ओर जागरूक भी कर रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात हैं. इस ओर लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है.

जगदलपुर में नाइट कर्फ्यू

आज शहर के अलग-अलग स्थानो में निकली पुलिस की टीम ने मॉर्निंग वॉर्क पर निकले लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है. साथ ही कर्फ्यू के दौरान दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों को भी पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद रखने को कहा है. दुकान 8 बजे के बाद खोलने की हिदायत दी गई है. सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू लगने के पहले दिन बेवजह सड़क पर निकलने वाले और कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकानें खोलने वाले व्यक्तियों को समझाया गया है.

बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?

17 लोगों पर हुई कार्रवाई

शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की है. कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 17 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ा. सभी पर जुर्माना लगाया गया है. आगे भी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के बात सीएसपी ने कही है.

रायपुर में लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,305 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 76 हजार 868 हो गए हैं. बस्तर जिले में 148 कोरोना मरीजों की पहचान शुक्रवार को हुई है. (Corona infection) यहां 761 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

जगदलपुर: बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाया है. (Night curfew in Jagdalpur) शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलने और लोगों को सड़को पर घूमने की अनुमति नहीं है. पुलिस लगातार लोगों को इस ओर जागरूक भी कर रही है. शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस कर्मी तैनात हैं. इस ओर लापरवाही बरत रहे लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है.

जगदलपुर में नाइट कर्फ्यू

आज शहर के अलग-अलग स्थानो में निकली पुलिस की टीम ने मॉर्निंग वॉर्क पर निकले लोगों को घर पर ही रहने की हिदायत दी है. साथ ही कर्फ्यू के दौरान दुकानों का संचालन करने वाले दुकानदारों को भी पुलिसकर्मियों ने दुकान बंद रखने को कहा है. दुकान 8 बजे के बाद खोलने की हिदायत दी गई है. सीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू लगने के पहले दिन बेवजह सड़क पर निकलने वाले और कर्फ्यू के दौरान अपनी दुकानें खोलने वाले व्यक्तियों को समझाया गया है.

बिलासपुर में कोरोना से लड़ने के लिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?

17 लोगों पर हुई कार्रवाई

शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस ने नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की है. कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 17 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान पकड़ा. सभी पर जुर्माना लगाया गया है. आगे भी नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के बात सीएसपी ने कही है.

रायपुर में लॉकडाउन का अधिकारियों ने लिया जायजा

बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 11,447 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 2,305 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 76 हजार 868 हो गए हैं. बस्तर जिले में 148 कोरोना मरीजों की पहचान शुक्रवार को हुई है. (Corona infection) यहां 761 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.