सीएसपी ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सुकमा से जगदलपुर आ रही यात्री बस में एक संदिग्ध युवक सवार हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नेगानार चौक पर बस को रोककर तलाशी ली.
आरोपी के जीजा है फॉरेस्ट रेंजर
चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा के कहने वाले विजय शुक्ला नाम के युवक के पास से 5 लाख रुपए बरामद किए. पुलिस ने जब रुपयों के बारे में जानकारी मांगी तो विजय ने गोलमोल जवाब दिया. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गई. पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी युवक ने बताया कि 'यह रकम उसके जीजा अशोक त्रिपाठी ने उसे रीवा ले जाने के लिए दिए हैं'. युवक ने बताया कि उसके जीजा सुकमा में फॉरेस्ट रेंजर के तौर पर पदस्थ हैं.
पूछताछ में जुटी है पुलिस
इधर आरोपी युवक के बताए गए पते पर रेंजर से पूछताछ के लिए पुलिस ने एक टीम को सुकमा के लिए रवाना कर दिया है और रुपयों को जब्त कर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है.
पुलिस का कहना है कि, 'प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, लिहाजा रुपए जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले को लेकर रेंजर से पूछताछ के लिए लगातार संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं होने से पुलिस की एक टीम को सुकमा रवाना किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी है. पुलिस के मुताबिक रेंजर से पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि रुपए का कहां लेन-देन होने वाला था.