बस्तरः जगदलपुर शहर में लंबे समय से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी के पास से शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए 4 वाहन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक अकेले ही बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था, साथ ही कुछ वाहनों को दूसरे पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी बेचने की शिकायत पुलिस को मिली है. आरोपी दीपक कोनी बजावंड गांव का रहने वाला है, जो शहर में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता आ रहा था.
जगदलपुर सीएसपी हेमसागर सुधार ने बताया कि लगातार शहर में बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी. हाल ही में कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के अलग-अलग जगहों से 4 वाहन चोरी होने की शिकायत थाने में मिली थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
-बिलासपुर: महिला हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, पुलिस के हाथ खाली
शातिर चोर गिरफ्तार
संदेह के आधार पर आरोपी दीपक सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. सीएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चार मोटरसाइकिल जब्त की हैं. आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इससे पहले भी वह शहर के कुछ इलाकों से बाइक चोरी कर ओडिशा में बेच चुका है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.