जगदलपुर: अवैध नशीली दवाई और सीरप तस्करी पर बस्तर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से मालेनेट सीरप और पीवॉन, स्पास प्लस कैप्सूल बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 5 हजार रुपए आंकी गई है. जगदलपुर एएसपी क्राइम हेमसागर सिदार ने बताया कि ''बीते दिनों अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और सीरप तस्करी की सूचना बस्तर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन करके कार्यवाही के लिए टीम को रवाना किया गया. जहां टीम ने शहर के कुम्हारपारा चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर उसे घेराबंदी करके धर दबोचा.'' police action against drugs in jagdalpur
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध नशीली सीरप, दवाइयां पुलिस ने बरामद की. जब्त मालेनेट सीरप 600 मिली लीटर और पीवॉन स्पास प्लस कैप्सूल 480 नग के कोई भी कागजात आरोपी के पास नहीं थे. आरोपी असित दास के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाई करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. Jagdalpur crime news