ETV Bharat / state

जगदलपुर: सरकारी हॉस्पिटल में भीड़ दे रही कोरोना को न्योता - सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रशासन भी इस ओर अलर्ट हो गया है. लेकिन जगदलपुर के सरकारी अस्पताल में प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. ETV भारत ने अस्पताल का जायजा लिया है.

Corona Guidelines in Government Hospital
महारानी स्कूल में भीड़
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. सार्वजनिक स्थल, सड़क, चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ 500 रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यही सख्ती सरकारी परिसरों में नहीं दिख रही है. इसका उदाहरण शहर के महारानी अस्पताल ( जगदलपुर का जिला अस्पताल ) में देखने को मिला. यहां नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन इस ओर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.

सरकारी हॉस्पिटल में ऐसा हाल

जशपुर में धारा 144 लागू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना

ETV भारत ने लिया अस्पताल का जायजा

दरअसल बस्तर में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन ने नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है. लेकिन कोरोना के प्रति लोगों में अभी भी गंभीरता की कमी नजर आ रही है. कई लोग ना मास्क उपयोग कर रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आ रहे हैं. बड़ी जिला अस्पताल में जब ETV भारत की टीम पहुंची तो यहां काफी भीड़ थी.

  • लोग समाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे.
  • अस्पताल में आने वालों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है.
  • थर्मल स्कैनिंग मशीन से जांच नहीं हो रही है.
  • मरीज भीड़ में लाइन लगा रहे हैं. उन्हें व्यवस्थित करने वाला कोई नहीं था.

शहर के सबसे व्यस्थतम और बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम बना हुआ है. ऐसे में संक्रमण के फैलने का डर भी बना हुआ है. प्रशासन आम लोगों पर सख्ती बरत रहा है. लेकिन सरकारी संस्थान में प्रबंधन खुद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करवा पा रहा है.

Corona Guidelines in Government Hospital
भीड़ दे रही कोरोना को न्योता

कोरिया: प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों पर लगाया जुर्माना

अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं

अस्पताल पहुंच रहे मरीज के परिजनों का भी कहना है कि अस्पताल में कोरोना से बचने किसी तरह के नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है. यहां ना सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही भीतर जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इसके अलावा पूरे परिसर में कोरोना जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में एक भी संक्रमित व्यक्ति बाकी सभी लोगों को संक्रमित कर सकता है.

अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही

बस्तर कलेक्टर जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किए जाने की बात कह रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर शहर के मध्य स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच की कोई सुविधा नहीं है. साथ ही मौसमी बीमारी के वजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में ऐसे हैं हालात

कोरोना के बढ़ते केसेज के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 5 में है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बड़े राज्यों के बीच इतने छोटे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हैरानी की बात है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक के बाद चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. पांचवें स्थान पर गुजरात है.

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस

  • दुर्ग- 913
  • रायपुर- 550
  • राजनांदगांव- 163
  • बेमेतरा- 116
  • बिलासपुर - 114

जगदलपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. सार्वजनिक स्थल, सड़क, चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ 500 रुपए तक की चालानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यही सख्ती सरकारी परिसरों में नहीं दिख रही है. इसका उदाहरण शहर के महारानी अस्पताल ( जगदलपुर का जिला अस्पताल ) में देखने को मिला. यहां नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन इस ओर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.

सरकारी हॉस्पिटल में ऐसा हाल

जशपुर में धारा 144 लागू, मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना

ETV भारत ने लिया अस्पताल का जायजा

दरअसल बस्तर में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है. प्रशासन ने नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया है. लेकिन कोरोना के प्रति लोगों में अभी भी गंभीरता की कमी नजर आ रही है. कई लोग ना मास्क उपयोग कर रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आ रहे हैं. बड़ी जिला अस्पताल में जब ETV भारत की टीम पहुंची तो यहां काफी भीड़ थी.

  • लोग समाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे.
  • अस्पताल में आने वालों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है.
  • थर्मल स्कैनिंग मशीन से जांच नहीं हो रही है.
  • मरीज भीड़ में लाइन लगा रहे हैं. उन्हें व्यवस्थित करने वाला कोई नहीं था.

शहर के सबसे व्यस्थतम और बड़े सरकारी अस्पताल में लापरवाही का आलम बना हुआ है. ऐसे में संक्रमण के फैलने का डर भी बना हुआ है. प्रशासन आम लोगों पर सख्ती बरत रहा है. लेकिन सरकारी संस्थान में प्रबंधन खुद कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करवा पा रहा है.

Corona Guidelines in Government Hospital
भीड़ दे रही कोरोना को न्योता

कोरिया: प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों पर लगाया जुर्माना

अस्पताल में जांच की सुविधा नहीं

अस्पताल पहुंच रहे मरीज के परिजनों का भी कहना है कि अस्पताल में कोरोना से बचने किसी तरह के नियमों का पालन नहीं करवाया जा रहा है. यहां ना सैनिटाइजर की व्यवस्था है और ना ही भीतर जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. इसके अलावा पूरे परिसर में कोरोना जांच की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में एक भी संक्रमित व्यक्ति बाकी सभी लोगों को संक्रमित कर सकता है.

अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही

बस्तर कलेक्टर जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग किए जाने की बात कह रहे हैं. लेकिन दूसरी ओर शहर के मध्य स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच की कोई सुविधा नहीं है. साथ ही मौसमी बीमारी के वजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.

छत्तीसगढ़ में ऐसे हैं हालात

कोरोना के बढ़ते केसेज के मामले में छत्तीसगढ़ देश के टॉप 5 में है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बड़े राज्यों के बीच इतने छोटे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हैरानी की बात है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक के बाद चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. पांचवें स्थान पर गुजरात है.

छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में मिले 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस

  • दुर्ग- 913
  • रायपुर- 550
  • राजनांदगांव- 163
  • बेमेतरा- 116
  • बिलासपुर - 114
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.