ETV Bharat / state

बिना हेलमेट पीसीसी चीफ ने निकाली बाइक रैली, अमित जोगी ने कहा- 'करेंगे शिकायत'

चुनाव प्रचार के लिए जगदलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली, जिसमें मोहन मरकाम बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे. इसपर अमित जोगी ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है.

बिना हेलमेट पीसीसी चीफ ने निकाली बाइक रैली
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: 21 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हैं. इसी क्रम में पार्टी के बड़े नेताओं ने शहर में बाइक रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस के नेता यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

बिना हेलमेट पीसीसी चीफ ने निकाली बाइक रैली

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने निकाली बाइक रैली

जगदलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम प्रेस वार्ता लेने के बाद चित्रकोट विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली. इस दौरान मोहन मरकाम बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे. इस बाइक रैली में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के साथ कई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

अमित जोगी ने कि कार्रवाई की मांग

बिना हेलमेट बाइक रैली निकाले जाने को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि सरकार के ही बड़े नेता इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना हेलमेट के बाइक रैली निकाल रहे हैं. जनता को सीख देने वाली सरकार खुद इस नियम का उल्लंघन कर रही है. अमित जोगी ने यह भी कहा कि इसकी शिकायत वो निर्वाचन अधिकारी से करेंगे. साथ ही इस मामले पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

पढे़: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस: सतरूपा ने जब औजार थामे, तो परिवार के दुख दूर हो गए

बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाल चुके है

अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली थी, जिसके बाद सिंहदेव ने इस गलती के लिए चालान भी कटवाया था, लेकिन लगातार प्रदेश के सत्ताधारी नेताओं का इस तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना विपक्ष के लिए मुद्दा बनता जा रहा है.

जगदलपुर: 21 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हैं. इसी क्रम में पार्टी के बड़े नेताओं ने शहर में बाइक रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस के नेता यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.

बिना हेलमेट पीसीसी चीफ ने निकाली बाइक रैली

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने निकाली बाइक रैली

जगदलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम प्रेस वार्ता लेने के बाद चित्रकोट विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली. इस दौरान मोहन मरकाम बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे. इस बाइक रैली में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के साथ कई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

अमित जोगी ने कि कार्रवाई की मांग

बिना हेलमेट बाइक रैली निकाले जाने को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि सरकार के ही बड़े नेता इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना हेलमेट के बाइक रैली निकाल रहे हैं. जनता को सीख देने वाली सरकार खुद इस नियम का उल्लंघन कर रही है. अमित जोगी ने यह भी कहा कि इसकी शिकायत वो निर्वाचन अधिकारी से करेंगे. साथ ही इस मामले पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

पढे़: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस: सतरूपा ने जब औजार थामे, तो परिवार के दुख दूर हो गए

बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाल चुके है

अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली थी, जिसके बाद सिंहदेव ने इस गलती के लिए चालान भी कटवाया था, लेकिन लगातार प्रदेश के सत्ताधारी नेताओं का इस तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना विपक्ष के लिए मुद्दा बनता जा रहा है.

Intro:जगदलपुर। 21 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और सभी राजनीतिक पार्टी जोर शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। कहीं नुक्कड़ सभा की जा रही है तो कहीं पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही है। और
इसमें खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते पार्टी के बड़े नेता दिखाई दे रहे हैं।Body:दरअसल चुनाव प्रचार प्रसार में जगदलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सुबह प्रेस वार्ता लेने के बाद चित्रकोट विधानसभा में चुनावी प्रचार के लिए निकल पड़े । और इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली । मोहन मरकाम सड़क नियमों को ताक में रखकर बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे इस बाइक रैली में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के साथ ही एक भी कांग्रेसी ने हेलमेट नहीं पहना था। Conclusion:जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सड़क नियमों के इस तरह से धज्जियां उड़ाते हुए बाइक रैली निकाल रहे कांग्रेसियों पर निशाना साधा है। अमित जोगी ने कहा कि सरकार के ही बड़े नेता इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना हेलमेट के बाइक रैली निकाल रहे हैं । जनता को सीख देने वाली सरकार खुद इस नियम का उल्लंघन कर रही है । जोगी ने कहा कि इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की जाएगी और इस मामले पर कार्यवाही की मांग करेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली थी। जिसके बाद टीएससी देव ने इस गलती के लिए इसका चालान भी कटाया था। लेकिन लगातार प्रदेश के सत्ताधारी नेताओं के द्वारा इस तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना विपक्ष के लिए मुद्दा भी बन गया है।

बाईट1-अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष सीजेसी
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.