जगदलपुर: 21 अक्टूबर को चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटी हैं. इसी क्रम में पार्टी के बड़े नेताओं ने शहर में बाइक रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस के नेता यहां तक कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने निकाली बाइक रैली
जगदलपुर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम प्रेस वार्ता लेने के बाद चित्रकोट विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्ग पर बाइक रैली निकाली. इस दौरान मोहन मरकाम बिना हेलमेट के बाइक चलाते दिखे. इस बाइक रैली में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के साथ कई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था.
अमित जोगी ने कि कार्रवाई की मांग
बिना हेलमेट बाइक रैली निकाले जाने को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने कहा कि सरकार के ही बड़े नेता इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना हेलमेट के बाइक रैली निकाल रहे हैं. जनता को सीख देने वाली सरकार खुद इस नियम का उल्लंघन कर रही है. अमित जोगी ने यह भी कहा कि इसकी शिकायत वो निर्वाचन अधिकारी से करेंगे. साथ ही इस मामले पर कार्रवाई की मांग करेंगे.
पढे़: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस: सतरूपा ने जब औजार थामे, तो परिवार के दुख दूर हो गए
बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाल चुके है
अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी बिना हेलमेट पहने बाइक रैली निकाली थी, जिसके बाद सिंहदेव ने इस गलती के लिए चालान भी कटवाया था, लेकिन लगातार प्रदेश के सत्ताधारी नेताओं का इस तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना विपक्ष के लिए मुद्दा बनता जा रहा है.