जगदलपुर: कोरोना वायरस के तेजी से मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 अस्पताल और सेंटर्स में अव्यवस्था की शिकायतें बढ़ते ही जा रही है. आलम यह है कि हर दिन इन सेंटर्स में मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन को लेकर शिकायतें मिल रही है. कुछ दिन पहले ही मरीजों को दूषित भोजन खिलाए जाने को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद बस्तर कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद भी इन सेंटर्स में स्थिति जस की तस बनी हुई है.
दरअसल, धरमपुरा स्थित कोविड-19 सेंटर में नाश्ते में कॉकरोच निकलने के बाद मरीजों ने सेंटर के भीतर हंगामा मचा दिया. साथ ही मरीजों ने बस्तर कलेक्टर से शिकायत भी की. इसके अलावा बकावंड कोविड-19 सेंटर में भी बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मरीज और स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई. इसके अलावा कोविड-19 सेंटर में साफ-सफाई और पानी की असुविधा को लेकर भी मरीजों ने कलेक्टर से शिकायत की है.
डॉक्टरों की लापरवाही से गई कोरोना पेशेंट की जान! कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मरीजों को ठंडा पानी नहाने के लिए दिया जा रहा
जानकारी के मुताबिक तबीयत खराब होने के बावजूद भी मरीजों को ठंडा पानी नहाने के लिए दिया जा रहा है. इसके अलावा नाश्ते में कीड़े निकल रहे हैं. हालांकि बस्तर कलेक्टर को लगातार शिकायत के बाद भोजन के गुणवत्ता में सुधार तो आया, लेकिन साफ-सफाई और अन्य चीजों को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है.
बस्तर में दिख रहा टोटल लॉकडाउन का असर, सूनी पड़ी सड़कें
भोजन और अन्य अव्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही
इधर, बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लगातार कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है. शहर के धरमपुरा में स्थित कोविड सेंटर और बकावंड में बनाए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर ने कहा कि उन्हें भी फोन पर भोजन और अन्य अव्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही है, जिसे सुधारने का प्रयास किया जा रहा है.
लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
कलेक्टर ने कहा कि इससे पहले भी टीम ने इन कोविड सेंटरों में औचक निरीक्षण किया था, जिसमें लापरवाही बरते जाने पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. साथ ही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को उनसे जवाब मांगा गया है. कलेक्टर ने कहा कि मरीजों से मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए हर संभव सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड सेंटरो की स्थिति में सुधार किया जाएगा.