ETV Bharat / state

टीआई पर ग्रामीणों का आरोप, नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देकर की वसूली - Naxalite case in baster

ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आईजी, एसपी और चित्रकोट विधायक को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

चित्रकोट/बस्त : नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा के पखनार चौकी प्रभारी पर ग्रामीणों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करते हुए बस्तर आईजी, एसपी और चित्रकोट विधायक को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी रवि कुमार बैगा पर अलग- अलग लोगों को डरा- धमकाकर रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. वही ग्रामीणों ने बताया कि चौकी प्रभारी ग्रामीणों को नक्सली मामले में फसाने का धमकी देकर रुपयों की मांग करता है.

  • ग्रामीण रमेश यादव से चौकी प्रभारी ने एक झगड़े के निपटारे के नाम पर 14 हजार रुपए वसूल लिए थे.
  • वहीं दूसरे मामले में एक महिला से अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर 50 हजार रुपए ले लिए थे, महिला का पति गोपनीय सैनिक के रूप में पदस्थ था जिसकी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद महिला को 3 लाख रुपए मुआवजे की राशि दी गई थी. जब महिला ने राशि वापस मांगी तो उस नक्सली प्रकरण में उसे फसाने की धमकी देने लगा.
  • वहीं अन्य ग्रामीण पेदाराम ने शिकायत की है कि उसे हत्या के मामले मे जबरन शक जाहिर करते हुए ,3 दिनों तक थाने में बैठाकर रखा गया और 40 हजार रुपए लेने के बाद रिहा किया गया.

ग्रामीणों की शिकायत के बाद सीएसपी ने मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

चित्रकोट/बस्त : नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा के पखनार चौकी प्रभारी पर ग्रामीणों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करते हुए बस्तर आईजी, एसपी और चित्रकोट विधायक को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी रवि कुमार बैगा पर अलग- अलग लोगों को डरा- धमकाकर रुपए वसूलने का आरोप लगाया है. वही ग्रामीणों ने बताया कि चौकी प्रभारी ग्रामीणों को नक्सली मामले में फसाने का धमकी देकर रुपयों की मांग करता है.

  • ग्रामीण रमेश यादव से चौकी प्रभारी ने एक झगड़े के निपटारे के नाम पर 14 हजार रुपए वसूल लिए थे.
  • वहीं दूसरे मामले में एक महिला से अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर 50 हजार रुपए ले लिए थे, महिला का पति गोपनीय सैनिक के रूप में पदस्थ था जिसकी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद महिला को 3 लाख रुपए मुआवजे की राशि दी गई थी. जब महिला ने राशि वापस मांगी तो उस नक्सली प्रकरण में उसे फसाने की धमकी देने लगा.
  • वहीं अन्य ग्रामीण पेदाराम ने शिकायत की है कि उसे हत्या के मामले मे जबरन शक जाहिर करते हुए ,3 दिनों तक थाने में बैठाकर रखा गया और 40 हजार रुपए लेने के बाद रिहा किया गया.

ग्रामीणों की शिकायत के बाद सीएसपी ने मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Intro:जगदलपुर। नक्सल प्रभावित दरभा इलाके के पखनार चौकी प्रभारी पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप गांव वालों ने लगाया है।ग्रामीणों के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिलाने सहित नक्सली मामलों में फंसाने की धमकी देकर अलग-अलग ग्रामीणों से थाना प्रभारी द्वारा पैसा लिये जाने की बात कही। ग्रामीणो ने आईजी बस्तर,एसपी बस्तर और चित्रकोट विधायक को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की है।Body:ग्रामीणों ने बताया कि रमेश यादव नाम के एक युवक से चौकी प्रभारी रवि कुमार बैगा ने 14 हजार रुपये धमका कर ले लिये। प्रभारी ने एक सामान्य से झगडे को निपटाने के लिए उक्त राशि ली है.रमेश यादव ने बताया की उक्त झगड़े के लिए वह अपराध पंजीबद्ध कराना चाहता था लेकिन प्रभारी ने अपराध पंजीबद्ध ना कर उसी से ही 14 हजार रुपय ले लिए ।इसी तरह गांव की ही नुंगे कवासी से अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर 50 हजार रुपय प्रभारी ने लिये, नुंगे कवासी ने बताया कि उनके पति भीमाराम कवासी गोपनीय सैनिक के रूप में पदस्थ था जिसकी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी नक्सली हिंसा में मारे गए पति के मुआवजे के तौर पर उसे 3 लाख रुपये शासन से प्राप्त हुआ था.इसी बीच चौकी प्रभारी रवि कुमार बैगा अनुकंपा नियुक्ति दिलाने हेतु 50 हजार रू. ले लिए लेकिन अब तक उसकी नौकरी नहीं लगी। चौकी प्रभारी रवि बेगा से पैसे की मांग करने पर नक्सली मामले में फंसाने की धमकी देने रा आरोप लगाया है। एक अन्य प्रकरण में गांव के ही पेदाराम से झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर 40 हजार रुपय ले लिए। पेदाराम के मुताबिक 18 सितंबर को पुलिस चौकी पखनार के ग्राम डोकरीछापर में सुबरी पोयम ने अपने पति की हत्या कर दी। 3 दिन बाद प्रभारी रवि कुमार बैगा पहुंचकर उसे थाने ले आया और 3 दिन तक हत्या में शामिल होने का शक जाहिर करते थाने में ही बैठाये रखा.थाने से छोड़ने के नाम पर उससे भी 40 हजार रुपये ले लिए। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी बताया कि पखनार चौकी प्रभारी गांव और गांव के आसपास कई लोगों से नौकरी दिलाने और नक्सली मामलों में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करता है। पीडित ग्रामीणो ने पुलिस व जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।Conclusion:इधर ग्रामीणो द्वारा शिकायत करने के बाद जगदलपुर सीएसपी ने मामले की जांच करने की बात कही है, सीएसपी ने कहा कि ग्रामीणो ने चौकी प्रभारी के खिलाफ अवैध वसूली का आरोप लगाया पूरे मामले की जांच करने के बाद इस मामले मे कार्रवाई की जायेगी।

बाइट1- नुंगे कवासी, पीड़ित महिला
बाइट2- पेदाराम, पीड़ित
बाइट3- हेमसागर सिदार, सीएसपी जगदलपुर
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.