जगदलपुर: सुरक्षा जवानों को नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation ) में बड़ी सफलता हाथ लगी है. नक्सल ऑपरेशन में निकले जवानों ने बड़े नक्सली कैडर को मार गिराया है. दरभा थाना इलाके के एलांगनार के जंगलों में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ (naxalite encounter) में बुधवार की देर रात एक 3 लाख के इनामी नक्सली मड़कामी जोगा को मार गिराया गया. नक्सली मड़कामी जोगा (Madkami Joga) नक्सली दल के PLGA 26 नंबर प्लाटून का डिप्टी कमांडर था.
मड़कामी जोगा था नक्सल डिप्टी कमांडर
काफी लंबे समय से कटेकल्याण और दरभा इलाके में डिप्टी कमांडर मड़कामी जोगा सक्रिय था. नक्सल संगठन में उसकी सक्रियता को देखते हुए पिपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी 26 प्लाटून (PLGA) का डिप्टी कमांडर बनाया गया था. पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. उस पर 3 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. मारे गए नक्सली के पास से 3 नोट, 3 बंदूक, पिस्टल, वायरलेस सेट और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया गया है.
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नीलावाया कांड का मास्टरमाइंड संतोष मरकाम ढेर, 5 लाख का था इनाम
रात में शुरू हुआ था ऑपरेशन
बस्तर एसपी दीपक झा ने घटना की जानकारी दी है. एलांगनार के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. दरभा थाना से पुलिस बल, डीआरजी और CRPF बल की सयुंक्त टीम बीती रात सर्चिंग पर निकली थी. देर रात नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया. जिसके शव को पुलिस ने बरामद भी कर लिया है. एसपी ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त PLGA प्लाटून नंबर 26 के डिप्टी कमांडर मड़कामी जोगा के रूप में की है.
कटेकल्याण और दरभा इलाके में सक्रिय
3 लाख रुपए का इनाम घोषित होने की बात भी सामने आई है. इसके अलावा घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 3 नॉट 3 बंदूक, वायरलेस सेट और अन्य सामान भी बरामद किया है. बस्तर पुलिस ने डिप्टी कमांडर मड़कामी जोगा की मौत को बड़ी सफलता मान रही है. काफी लंबे समय से मड़कामी जोगा कटेकल्याण और दरभा इलाके में सक्रिय था.
नक्सलियों के लिए कोरोना बना 'काल', IG ने किए कई बड़े खुलासे, सरेंडर की अपील
नक्सलियों के लिए सर्चिंग जारी
बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि कुछ दिन पहले भी प्यारभाटा और चांदामेटा इलाके में नक्सलियो के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. इसमें पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया था. घटनास्थल से 5 हथियार भी बरामद हुए थे. उसके बाद इसी इलाके में पुलिस को मिली यह दूसरी बड़ी सफलता है. बस्तर एसपी ने बताया कि नक्सलियों की इस इलाके में सक्रियता को देखते हुए लगातार बस्तर पुलिस संयुक्त ऑपरेशन चला रही है. लगातार इस इलाके में DRG के जवानों की सर्चिंग जारी है.