जगदलपुर : बस्तर में नवाखाई का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बस्तर के अंचलों में सितंबर और अक्टूबर में मनाए जाने वाले नवाखाई (नए अनाज को खाना) में ग्रामीण नए भोज्य पदार्थ का सेवन करते हैं. इसी कड़ी में बस्तर विधानसभा के कुदालगांव गांव में नवाखाई जोहार भेंट का आयोजन किया गया. इसमें बस्तर के विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ग्रामीणों के बीच पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ नीचे बैठकर नवाखाई ग्रहण किया.
नवाखाई पर पहुंचे विधायक ने बताया कि 'अपने दो बार के कार्यकाल में नवाखाई के दौरान वे अपने विधानसभा के गांव-गांव में पहुंचते हैं और ग्रामीणों के बीच बैठकर खाना खाते हैं'.
पढ़ें : सौतनों ने सिस्टम पर उठाया सवाल, राशन कार्ड में दूसरी पत्नी का विकल्प क्यों नहीं
महिलाओं को बांटी गई साड़ी
बघेल ने कहा कि 'दंतेवाड़ा उपचुनाव को देखते हुए सभी कांग्रेसी नेता बिजी शेड्यूल में चल रहे हैं, लेकिन इन सब के बीच जिन ग्रामीणों के बलबूते वे विधायक बने हैं, उनका भी ख्याल रखना जरूरी होता है. कार्यक्रम में महिलाओं को त्योहार के उपलक्ष्य में साड़ी बांटा गया.