ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के बाद होगी प्रत्याशियों की घोषणा :पीएल पुनिया - छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया

बीते दो दिनों से बस्तर प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की. इसके साथ ही वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी प्रभारी पीएल पुनिया
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: दंतेवाड़ा उपचुनाव में 23 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में तीनों ही बड़ी पार्टी के नेता चुनावी प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुट गए हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे.

बस्तर प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया

जगदलपुर में पहली बार हुए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद पीएल पुनिया तोकापाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. जहां उन्होंने चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें कांग्रेस की जीत को लेकर जोश भरा.

राहुल गांधी के निर्णय पर होगी प्रत्याशियों की घोषणा
पीएल पुनिया ने कहा कि, 'जगदलपुर में पहली बार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई और लगभग 40 मिनट तक चले इस बैठक में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 उम्मीदवारों के नाम सामने आए. इन 13 नामों की लिस्ट और ब्यौरा लेकर हाईकमान को सौंपा जाएगा और राजधानी रायपुर में होने वाले चुनाव समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी.'

हालांकि, पीएल पुनिया ने कब तक नाम की घोषणा होगी इस सवाल पर अब तक तिथि निर्धारित नहीं होने की बात कही.

पढ़ें-नक्सलियों ने कोत्तागुड़ा में हुए मुठभेड़ को बताया फर्जी, कहा- BJP ने जो किया वही कर रही कांग्रेस

बुधवार को पीएल पुनिया ने दंतेवाड़ा में दो जगह चुनावी सभा ली और दंतेवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में वोट मांगा. दंतेवाड़ा में चुनावी सभा के दौरान उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहे.

Intro:जगदलपुर । दंतेवाड़ा उपचुनाव में 23 सितंबर को होने वाले मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ।ऐसे में तीनो ही बड़े पार्टी के नेता चुनावी प्रचार प्रसार में जोर शोर से जुट गए हैं। इसी तारतम्य में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया आज अपने दो दिवसीय बस्तर पहुंचे हुए हैं। जगदलपुर में पहली बार हुए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद पीएल पुनिया तोकापाल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होंने चित्रकोट में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें कांग्रेस की जीत को लेकर जोश भरा।


Body:पुनिया ने कहा कि जगदलपुर में पहली बार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई और लगभग 40 मिनट तक चले इस बैठक में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर 13 उम्मीदवारों के नाम सामने आये। इन 13 नामों की लिस्ट और ब्यौरा लेकर हाईकमान को सौंपा जाएगा। और राजधानी रायपुर में होने वाले चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी के निर्णय के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी । हालांकि पीएल पुनिया ने कब तक नाम की घोषणा होगी इस सवाल पर अब तक तिथि निर्धारित नहीं होने की बात कही। लेकिन जल्द ही नाम की घोषणा कर देने की बात कही।


Conclusion:वहीं उन्होंने बताया कि अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान आज कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा ।वहीं वे कल दंतेवाड़ा में दो जगह चुनावी सभा लेंगे और दंतेवाड़ा के प्रत्याशी देवती कर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगे। कल दंतेवाड़ा में चुनावी सभा के दौरान उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि कल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी दंतेवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। और पहले से ही जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी अपनी पूरी टीम के साथ दंतेवाड़ा में डेरा जमाया हुआ है। मतदान के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में तीनों ही पार्टी के बड़े नेता पूरी तरह से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। और अपने प्रत्यशी के जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

बाईट1-पीएल पुनिया, राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.