जगदलपुर: बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई गांव में बीते मंगलवार को तालाब में मिली एक युवक की लाश के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया है कि उसकी मौत डूबने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब बस्तर चौकी पुलिस ने केस की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.
भानपुरी एसडीओपी उद्ययन बेहर ने जानकारी देते हुए बताया कि बागमोहलई निवासी गोपाल कश्यप बीते मंगलवार को महुआ बीनने के लिए जंगल गया था. दोपहर को गोपाल की पत्नी उसे खाना पहुंचाने के लिए गई, लेकिन गोपाल उसे नहीं मिला. अगले दिन सुबह गोपाल की पत्नी फिर जब उसकी तलाश में जंगल जाकर घर वापस आ रही थी, तो उसने गांव के तालाब में गोपाल की लाश को तैरते हुए देखा, जिसके बाद उसने इसकी जानकारी पहले ग्रामाीणों को दी और फिर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ कि गोपाल की तालाब में डूबने की वजह से नहीं बल्कि गला घोंटने की वजह से मौत हुई है. उसके गले मे निशान भी पाये गए हैं. इधर युवक की हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस अब इस मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक गोपाल के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का FIR दर्ज कर पुलिस केस की जांच मे जुट गई है.