जगदलपुर: सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर में लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान एक मां ने सीएम बघेल से फरियाद (mother request to CM Baghel in Bastar) की, जिसके सुनने के बाद सीएम ने एक्शन भी लिया. दरअसल, सीएम बघेल जन चौपाल लगाकर जनता की परेशानी सुन रहे थे. उसी दौरान एक माँ ने अपने बच्चे की फरियाद लेकर मुख्यमंत्री के पास दौड़ पड़ी. पूरी कहानी मुख्यमंत्री को बताई. जिसके बाद तत्काल ही मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक रेखचंद जैन को निर्देश दिया और कहा कि तत्काल ही इस बच्चे का डिटेल लेकर हैदराबाद इलाज के लिए रवाना करो.
बीमार बच्चे के लिए मां ने लगाई सीएम बघेल से गुहार: इस दौरान सीएम ने बच्चे के बीमारी के बारे में विस्तार से सीएम ने जाना. वो स्थानीय विधायक रेखचंद जैन को इस मामले की पूरी जानकारी लेकर उसे तत्काल इलाज के लिए हैदराबाद भेजने को कहा है. ताकि समय रहते ही 16 वर्षीय बालक का इलाज हो पाए, जो कि जन्म से ही बीमारी का शिकार है.