बस्तर: mine collapse in chhattisgarh bastar बस्तर के मालगांव पंचायत में हुए दर्दनाक हादसे में पांच से ज्यादा ग्रामीणों की मौत हो गई है. जबकि 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में एक 13 साल की बच्ची भी शामिल है. वहीं मृतकों में कुल 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. यह सभी मालगांव के ही रहने वाले थे और गांव के पास के ही सरकारी जमीन पर छुई मिट्टी निकालने के लिए मुरूम खदान गए हुए थे.villagers died in digging limestone malgaon
खुदाई के दौरान धंसी मिट्टी: यहां मुरूम खदान में खुदाई के दौरान मिट्टी धंस गई. इसके नीचे करीब 9 लोग दब गए. खुदाई के दौरान ही एक और महिला मौजूद थी. जिसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम ने मलबे में दबे 9 लोगों को 3 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला. लेकिन इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज डिमरापाल के सरकारी अस्पताल में जारी है. जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.malgaon of bastar
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में भाजयुमो का प्रदर्शन, लाइवलीहुड कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप
सीएम ने व्यक्त की संवेदना: यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है. इधर इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही तीनों घायलों का बेहतर उपचार करने का निर्देश भी दिया है.