जगदलपुर: बस्तर संभाग के माहरा समाज ने 13 मार्च को स्थापना दिवस के रूप में मनाया. इस साल समाज ने अपना 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस दिन बड़ी संख्या में माहरा समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर अपने पूर्वजों को याद कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं. जगदलपुर शहर के कुम्हड़ा कोट में पूरे जिले से पहुंचे माहरा समाज के लोगों ने स्थापना दिवस मनाया और शहर में विशाल रैली निकाली. इसके साथ ही कुम्हड़ा कोट चौक पर माहरा के नाम से प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया.
माहरा समाज के पूर्व अध्यक्ष एसआर बघेल ने बताया कि समाज आदिकाल से ही बस्तर में निवासरत है. इस समाज के प्रमुख जगतु माहरा ने जगदलपुर शहर को बसाया था और बस्तर को आजादी दिलाने के लिए भूमकाल जैसे बड़े आंदोलन में अपना बलिदान दिया था. साथ ही समाज के अन्य आयतु माहरा जैसे वीरों ने भी अंग्रेजों से लोहा लेकर बस्तर को आजाद कराया था.
यहीं वजह है कि आज उनके वंशज माहरा समाज के परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए हर साल स्थापना दिवस मनाते हैं. पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि समाज के लोगों ने हमेशा से ही मांग की है कि, जगदलपुर शहर के मुख्य चौक कुम्हडाकोट में जगतु माहरा के नाम से भव्य प्रवेश का निर्माण किया जाए, लेकिन उन्हें हमेशा ही सरकार का आश्वासन मिला है. आज समाज के लोगों ने प्रवेश द्वार का भूमि पूजन कर इस कांग्रेस सरकार से मांग कर रही है कि जगतु माहरा के नाम से कुम्हडाकोट चौक पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराने में उनका सहयोग करे.