जगदलपुर: शहर के मूर्तिलाइन बंगाली पारा में स्थित एक सूने मकान से जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बोधघाट पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के अंदर रखे एक बैग में जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है.
बोधघाट थाना के प्रभारी ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि सूने घर के अंदर रखे बैग में एसएलआर गन की मैगजीन और जिंदा कारतूस रखे हुए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे जब्त किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
हालांकि यह घर किसका है और यहां यह बैग कैसे आया इसकी जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिल पाई है. जिसकी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है. वहीं बस्तर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही इन जिंदा करतूसों और मैगजीन का पता लगाने की बात कह रही है.