जगदलपुर: बस्तर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. यहां बीते दिनों फूड कोर्ट चौपाटी में चाकूबाजी की घटना हुई. चाकूबाजी की इस वारदात में अभिषेक कॉलेट नाम का युवक घायल हो गया. पुलिस ने केस में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा. आरोपी का नाम दीपक बताया जा रहा है. Jagdalpur Crime News
शनिवार को हुई थी चाकूबाजी की घटना: चाकूबाजी की घटना शनिवार को हुई थी. जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि अभिषेक कॉलेट के ऊपर बीती रात फूड कोर्ट चौपाटी में चाकू से हमला हुआ था. इस वारदात में अभिषेक को जांघ, घुटना, कलाई और सीने में चोट लगी थी. पीड़ित पक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद आरोपी दीपक की पतासाजी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
चुनाव पर चर्चा के दौरान किया वार: आरोपी दीपक अमोलिक नयामुण्डा जगदलपुर का निवासी है. पुलिस पूछताछ में इस केस को लेकर नया खुलासा हुआ है. इस खुलासे के मुताबिक बीती रात शहर के मिशन कंपाउंड में कुछ दोस्त मिलकर चुनाव के संबंध में बातचीत करने लगे. इसी बीच अभिषेक और दीपक के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद सभी दोस्त वहां से चले गए. इतने में अभिषेक फूडकोर्ट स्थित चौपाटी में मौजूद थे. जहां पर कार से पहुंचकर कुछ लोगों ने हत्या की नीयत से पीड़ित पर धारदार हथियार से लगातार वार किया. जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे घायल अवस्था में महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जगदलपुर शहर का नामी प्लेस है फूड कोर्ट चौपाटी: जगदलपुर में फूड कोर्ट चौपाटी शहर के बीचो बीच स्थित है. यहां हमेशा गहमा गहमी रहती है, ऐसे में इस जगह पर ऐसी वारदात हो, वो पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करती है. इस इलाके में चाकूबाजी से लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. इधर बस्तर जिले में अपराध को कम करने के लिए बीते दिनों से बस्तर पुलिस लगातार काम कर रही है. ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों की लिस्ट बनाई गई है. चाकुओं को जब्त किया जा रहा है.