जगदलपुर: बस्तर परिवहन संघ के नर्वनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह मे पंहुचे उघोग मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. लखमा ने कहा कि 'हमें लगता है कि, हमारे प्रत्याशी दीपक बैज बिना नामांकन भरे ही चुनाव जीत गए हैं.
'नाराजगी का हमें मिलेगा फायदा'
लखमा ने कहा कि 'जिस तरह से भाजपा के लोकसभा प्रभारी अनिल जैन का बयान आया है कि छत्तीसगढ मे इस बार 10 सीटिंग सांसदों के टिकट काट दिए जाएंगे और नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. इस बयान से कई बार लगातार चुनाव जीतकर सांसद रहे लोगों मे नाराजगी होगी और सांसदों के नाराजगी का फायदा कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा औरकांग्रेस प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव जीतेगी.
'परिवहन संघ का ताला खुलने से फायदा'
उन्होने कहा कि 'कांग्रेस के वादे मुताबिक बस्तर परिवहन संघ का ताला खुलने और कांग्रेस के महासचिव मलकीत सिंह गैंदु का पैनल संघ के चुनाव मे जीतने से इसका निश्चित तौर पर फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा.
'बस्तर से होगी दीपक बैज की जीत'
लखमा ने कहा कि '22 महीनों से इस संघ के कार्यालय में तत्कालीन भाजपा सरकार के लोगों की ओर से ताला जड दिए जाने से संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के प्रयास से बीपीएस को बहाल कर दिए जाने से इसका फायदा बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को मिलेगा और दीपक बैज की जीत होगी.
'बीजेपी के सिटिंग सांसदों के टिकट कटने से कांग्रेस को फायदा' - कांग्रेस
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि बीजेपी के सिटिंग सांसदों के टिकट कटने से कांग्रेस को फायदा मिलेगा.
जगदलपुर: बस्तर परिवहन संघ के नर्वनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह मे पंहुचे उघोग मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. लखमा ने कहा कि 'हमें लगता है कि, हमारे प्रत्याशी दीपक बैज बिना नामांकन भरे ही चुनाव जीत गए हैं.
'नाराजगी का हमें मिलेगा फायदा'
लखमा ने कहा कि 'जिस तरह से भाजपा के लोकसभा प्रभारी अनिल जैन का बयान आया है कि छत्तीसगढ मे इस बार 10 सीटिंग सांसदों के टिकट काट दिए जाएंगे और नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. इस बयान से कई बार लगातार चुनाव जीतकर सांसद रहे लोगों मे नाराजगी होगी और सांसदों के नाराजगी का फायदा कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेगा औरकांग्रेस प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव जीतेगी.
'परिवहन संघ का ताला खुलने से फायदा'
उन्होने कहा कि 'कांग्रेस के वादे मुताबिक बस्तर परिवहन संघ का ताला खुलने और कांग्रेस के महासचिव मलकीत सिंह गैंदु का पैनल संघ के चुनाव मे जीतने से इसका निश्चित तौर पर फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा.
'बस्तर से होगी दीपक बैज की जीत'
लखमा ने कहा कि '22 महीनों से इस संघ के कार्यालय में तत्कालीन भाजपा सरकार के लोगों की ओर से ताला जड दिए जाने से संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के प्रयास से बीपीएस को बहाल कर दिए जाने से इसका फायदा बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को मिलेगा और दीपक बैज की जीत होगी.
भाजपा सीटिंग सासंदो के टिकट कटने से कांग्रेस को मिलेगा लाभ- कवासी लखमा
जगदलपुर। बस्तर परिवहन संघ के नर्वनिर्वाचित सदस्यो के शपथ ग्रहण समारोह मे पंहुचे उघोग मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा, कवासी लखमा ने कहा कि हमे लगता है हमारे प्रत्याशी दीपक बैज बिना नामांकन भरे ही चुनाव जीत गये है जिस तरह से भाजपा के लोकसभा प्रभारी अनिल जैन का बयान आया है कि छत्तीसगढ मे इस बार 10 सीटिंग सांसदो के टिकट काट दिये जायेगें और नये चेहरों को मौका दिया जायेगा, इस बयान से कई बार लगातार चुनाव जीतकर सांसद रहे लोगो मे नाराजगी व्याप्त होगी, और सांसदो के नाराजगी का फायदा कांग्रेस के प्रत्याशियो को मिलेगा, और कांग्रेस पूरे 11 सीटो पर चुनाव जीतेगी। इसके अलावा उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वायदे के मुताबिक बस्तर परिवहन संघ का ताला खुलने और कांग्रेस के महासचिव मलकीत सिंह गैदु का पैनल संघ के चुनाव मे जीतने से इसका निश्चित तौर पर फायदा लोकसभा चुनाव मे मिलेगा ।22 महीनो से इस संघ के कार्यालय मे तत्कालीन भाजपा सरकार के लोगो द्वारा ताला जड दिये जाने से संघ के सदस्यो मे काफी नाराजगी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के प्रयास से बीपीएस को बहाल कर दिये जाने से इसका फायदा बस्तर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को मिलेगा। और दीपक बैज की जीत होगी।
बाईट1- कवासी लखमा, उघोग मंत्री
बाईट2- कवासी लखमा, उघोग मंत्री