जगदलपुर: नगरीय निकाय चुनाव में बस्तर से कांग्रेस को मिली बड़ी जीत पर कांग्रेस के नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी नव निर्वाचित पार्षदों को बधाई देने जगदलपुर पहुंचे. इसी दौरान कवासी लखमा ने कहा कि 'बस्तर की जनता ने नगरीय चुनाव में भी भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है, लेकिन वे इस जीत से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं.'
बीजेपी के जैसे कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'जगदलपुर निगम में महिला महापौर के चयन के लिए मुख्यमंत्री तय करेंगे कि किसे महापौर बनाया जाए. वहीं महापौर के दावेदारी के लिए बस्तर कांग्रेस कमेटी में चल रहे गुटबाजी के सवाल पर लखमा ने कहा कि 'कांग्रेस बड़ी पार्टी है और थोड़ी बहुत गुटबाजी लाजिमी है, लेकिन जितना बीजेपी में गुटबाजी है उतना कांग्रेस में नहीं है.
लखमा का बीजेपी पर हमला
लखमा ने इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'कांग्रेस में गुटबाजी जैसे अफवाह फैलाने में RSS बहुत आगे है'. लखमा ने कहा कि 'नव निर्वाचित पार्षदों और जिला पदाधिकारियों की सहमति पर ही जगदलपुर के लिए महापौर का नाम तय होगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री अंतिम फैसला लेंगे'.