बस्तर: आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद भी बढ़ा है. जगदलपुर में आने से पहले बस्तरवासियों के दर्शन के लिए मन में बहुत सी उमंग थी. लेकिन कल रात जो नारायणपुर में घटना घटी. उसने दिल को दहला दिया. मन दुःखित हुआ, मन भ्रमित हुआ. इसके बाद सोचा कि बस्तर दौरे के दौरान जहां घटना घटित हुई है वहां भी जाऊंगा. मृतक भाजपा नेता के परिवारसे मिलूंगा. उनसे कहूंगा कि ये आपका बेटा आपका भाई अकेला नहीं है इस लड़ाई में 18 करोड़ लोगों की पार्टी उनके साथ खड़ी है. पूरी ताकत के साथ 1 बार नहीं कई बार जवाब देंगे. प्रजातांत्रिक तरीके से विचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे."
"कांग्रेस का दूसरा नाम छलावा":भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "6 फरवरी को बीजापुर के मंडल अध्यक्ष नीलकांत काकेन पर बर्बता से अटैक हुआ जो निंदनीय है. दुख देने वाला भी. इसी प्रकार बुधराम करटम की संदिग्ध हालात में लाश मिली. यह बहुत से प्रश्न खड़े करता है. जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है. तब से नक्सली हमले भी बढ़े हैं. ये इनके प्रशासन के विषय में दर्शाता है. जब रमन सिंह की सरकार थी तब सुख शांति चैन था. लॉ एंड आर्डर था. सब लोगों को जीने का अधिकार था. कांग्रेस का दूसरा नाम छलावा है. लटकाना, भटकाना, अटकाना, छिटकाना यह कांग्रेस की रीति नीति है. इसलिए कांग्रेस का नेता ये करें, तो अचरज की बात नहीं है."
भूपेश बघेल का नड्डा पर हमला: जेपी नड्डा के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "चुनाव आ रहा है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना स्वाभाविक है.चुनाव नजदीक आ रहा है तो सभी आएंगे. हम लोग जब उत्तर प्रदेश जाया करते थे तो उस दौरान 144 धारा लगा दी जाती थी.लेकिन हम 144 धारा नहीं लगाएंगे. जेपी नड्डा अपने प्रदेश को नहीं बचा पाए. छत्तीसगढ़ में वे क्या कर लेंगे. हिमाचल प्रदेश में भाजपा को नहीं बचा पाए उनके केंद्रीय मंत्री आंसू बहाते थे. जनता ने उन्हें नकार दिया. जेपी नड्डा अपना प्रदेश संभाल नहीं पाए. वो यहां कुछ नहीं कर पाएंगे"
इससे पहले जेपी नड्डा का जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट में भाजपा के नेताओं ने भव्य स्वागत किया. जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे. पूजा अर्चना के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा कार्यालय पहुंचकर लोकसभा स्तर की बैठक में शामिल हुए और इस बैठक में कार्यकर्ताओं के भीतर जोश भरने का काम किया.