ETV Bharat / state

जगदलपुर: कोविड 19 की जंग में अहम भूमिका निभा रहे कर्मवीर सफाईकर्मी - कोरोना के खिलाफ जगदलपुर सफाईकर्मी

लॉकडाउन के दौरान जगदलपुर के सफाईकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ये डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर रहे हैं, साथ ही सुबह-शाम सड़कों और बाजारों को साफ किया जा रहा है.

Jagdalpur sweepers are performing good
दायित्व निभा रहे हैं जगदलपुर के सफाई कर्मचारी
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के साथ ही सफाईकर्मी भी लगातार लगे हुए हैं. नगर निगम के सफाई कर्मचारी संक्रमण की परवाह किए बिना अपने काम को पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं.

दायित्व निभा रहे हैं जगदलपुर के सफाई कर्मचारी

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन

शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर सुबह-शाम सफाई कर्मचारी काम करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को घरों से न निकलना पड़े, इसके लिए सफाईकर्मी नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रहे हैं.

मास्क और गल्व्स का वितरण

महापौर के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सफाईकर्मियों को मास्क, दस्ताने और टोपी उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उन्हें खाद्य सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. समय-समय पर उनकी जांच भी कराई जा रही है. सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, जिसमें जूते और अन्य उपकरण भी शामिल किए जाएंगे, जिसके लिए शासन से मांग की गई है.

दबाव मुक्त वातावरण

निगम की ओर से सफाईकर्मियों को दबाव मुक्त वातावरण देने के लिए निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में उनकी सैलरी सही वक्त पर दी जाए. छुट्टी लेने पर भी सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

सफाईकर्मियों को खुद का ध्यान रखने और खुली नालियों में नहीं उतरने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे वक्त में जब लोग महामारी के डर से घरों में बंद हैं, सफाईकर्मी कोरोना सेनानी बनकर इसके खिलाफ अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

जगदलपुर: देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के साथ ही सफाईकर्मी भी लगातार लगे हुए हैं. नगर निगम के सफाई कर्मचारी संक्रमण की परवाह किए बिना अपने काम को पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं.

दायित्व निभा रहे हैं जगदलपुर के सफाई कर्मचारी

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन

शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर सुबह-शाम सफाई कर्मचारी काम करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को घरों से न निकलना पड़े, इसके लिए सफाईकर्मी नियमित रूप से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर रहे हैं.

मास्क और गल्व्स का वितरण

महापौर के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सफाईकर्मियों को मास्क, दस्ताने और टोपी उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उन्हें खाद्य सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. समय-समय पर उनकी जांच भी कराई जा रही है. सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, जिसमें जूते और अन्य उपकरण भी शामिल किए जाएंगे, जिसके लिए शासन से मांग की गई है.

दबाव मुक्त वातावरण

निगम की ओर से सफाईकर्मियों को दबाव मुक्त वातावरण देने के लिए निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में उनकी सैलरी सही वक्त पर दी जाए. छुट्टी लेने पर भी सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी.

सफाईकर्मियों को खुद का ध्यान रखने और खुली नालियों में नहीं उतरने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे वक्त में जब लोग महामारी के डर से घरों में बंद हैं, सफाईकर्मी कोरोना सेनानी बनकर इसके खिलाफ अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.