बस्तर: जगदलपुर पुलिस ने बस संचालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. एक्शन मोड में आई पुलिस लगातार मिली शिकायतों के बाद बस संचालकों की बैठक बुलाई. पुलिस ने बैठक में बस संचालकों से साफ कहा कि वो अपनी गाड़ी का फिटनेश सर्टिफिकेट अपडेट रखें. बस में फर्स्ट एड बॉक्स होना भी जरूरी है साथ ही फायर सेफ्टी किट भी गाड़ी में होनी चाहिए. पुलिस ने बस संचालकों से कहा कि उनकी गाड़ी के ड्राइवर वर्दी में ही बसों का परिचालन करें. नियमों को नहीं मानने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
शिकायत के बाद एक्शन में पुलिस: पुलिस ने कहा है कि कई बसों के ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अल्कोहल जांच के दौरान अगर कोई बस ड्राइवर गाड़ी चलाता पाया गया तो सख्त कार्रवाई बस के संचालक पर की जाएगी. पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो कार्रवाई के अलावा कोर्ट तक की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बस संचालकों को बताया कि ड्राइवर और क्लीनर जरूरत सीटों की संख्या से ज्यादा यात्रियों को बिठा लेते हैं जो आरटीओ के नियमों के खिलाफ है. पुलिस ने कहा कि अगर तय सवारियों की संख्या से ज्यादा मुसाफिर बस में चेकिंग के दौरान पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जगदलपुर से खुलती है लंबी दूरी की यात्री बसें: शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों यात्री बसे कई शहरों और राज्यों के लिए खुलती हैं. रोजाना यात्री बसों से हजारों मुसाफिर अपने अपने घरों के लिए रवाना होते हैं. पुलिस को शिकायत मिली थी कि टिकट और जगह नहीं होने के बावजूद बस के ड्राइवर यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंसकर ले जाते हैं. जगदलपुर बस स्टैंड से वर्तमान में ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र के दर्जनों यात्री बसें खुलती हैं.