जगदलपुर: बस्तर पुलिस ने गुरुवार को डेढ़ सौ किलो जब्त किया है. गांजा की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी पिकअप गाड़ी में सब्जी के कैरेट के बीच गांजा की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर जंगल में भाग गए.
15 लाख का गांजा जब्त: बस्तर जिले में गांजा तस्करी रोकने जगदलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच पड़ोसी राज्य ओडिशा से लगे जंगल में मालवाहक पिकअप गाड़ी में गांजा भरकर लाए जाने की जानकारी मुखबिर से पुलिस को मिली. जिसके बाद एक विशेष टीम बनाई गई और संबंधित जगह के लिए टीम को रवाना किया गया. इस दौरान एक पिकअप के ड्राइवर ने पुलिस गाड़ी को अपनी ओर आते देख गाड़ी की रफ्तार तेज की और जंगल की ओर ले गया. कुछ दूर जाने के बाद पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को वहीं छोड़ा और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली. गाड़ी में सब्जियों के बीच गांजा के पैकेट रखे हुए थे. 150 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बस्तर जिले के नगरनार थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. फरार आरोपी की तलाश के लिए एक टीम को आसपास के इलाके में रवाना किया गया है जो आरोपी की तलाश कर रही है.- जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार
छत्तीसगढ़ से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा में अवैध मादक पदार्थ की खेती बहुतायत से की जाती है. अंतरराज्यीय तस्कर ओडिशा से गांजा की तस्करी बस्तर के रास्ते लग्जरी गाड़ियों व मालवाहक गाड़ियों में देश के अलग अलग राज्यों में ले जाकर महंगे दामों में बेचते हैं.